ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने एक बड़ा दावा किया है। क्लार्क के मुताबिक जस्टिन लैंगर (Justin Langer) जिस तरह से अनुशासनात्मक कोचिंग करते हैं उससे कंगारू टीम के कुछ प्लेयर खुश नहीं हैं।
हाल ही में ये खबरें निकलकर सामने आई थीं कि लैंगर जिस तरह से कोचिंग करते हैं उससे प्लेयर्स को फायदा नहीं हो रहा है। माइकल क्लार्क के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों को कड़े ट्रेनिंग सेशन की बजाय थोड़े छूट की जरुरत होती है।
एनएसडब्ल्यू के बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो के दौरान माइकल क्लार्क ने कहा,
जस्टिन लैंगर काफी टफ हैं और उनका कैरेक्टर भी हार्ड है। वो इन प्लेयरों से कड़ी मेहनत चाहते हैं। उनका मानना है कि अगर हाईएस्ट लेवल पर आपको सफल होना है तो फिर हर कदम पर अपने आपको चैलेंज करना होगा। हमें लगातार बेहतर होना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान अपनी पुरानी टीमों में वापस लौट सकते हैं
जस्टिन लैंगर की अनुशासनात्मक कोचिंग कुछ प्लेयरों को शायद पंसद ना हो - माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क के मुताबिक जस्टिन लैंगर के कोचिंग का ये तरीका कुछ लोगों को शायद पसंद नहीं है। उन्होंने कहा,
कुछ प्लेयरों को ये पसंद नहीं होता है क्योंकि लैगर एक कोच या प्लेयर के तौर पर काफी डिस्पिलिन रहे हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो ट्रेनिंग पर नहीं जाना चाहते हैं और चार घंटे तक प्रैक्टिस नहीं करना चाहते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें टीम मीटिंग में जाना पसंद नहीं होता है। लैंगर की कोचिंग सबके लिए परफेक्ट नहीं हो सकती है लेकिन ये उनका अपना स्टाइल है।
क्लार्क ने आगे ये भी कहा कि अगर खिलाड़ियों को किसी चीज से शिकायत है तो फिर वो कोच लैंगर या कप्तान टिम से खुलकर बात कर सकते हैं। बातचीत के जरिए आप इस चीज को सुलझा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं