डेविड वॉर्नर के मैनेजर के खुलासे के बाद कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशान थे, पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

Nitesh
Australia v West Indies - Second Test: Day 1
Australia v West Indies - Second Test: Day 1

ऑस्ट्रेलिया में बॉल टैंपरिंग का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। डेविड वॉर्नर (David Warner) के मैनेजर के नए खुलासे के बाद अब एक बार फिर से ये मुद्दा सुर्खियों में आ गया है। वॉर्नर के मैनेजर जेम्स एरिस्किन ने बताया कि बॉल टैंपरिंग की घटना में तीन से ज्यादा खिलाड़ी शामिल थे लेकिन वॉर्नर ने उन सबको बचा लिया था। माइकल क्लॉर्क ने जेम्स एरिस्किन के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि एरिस्किन के इस बयान के बाद ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में कुछ खिलाड़ी टेंशन में थे।

दरअसल डेविड वॉर्नर ने हाल ही में बॉल टैंपरिंग की वजह से कप्तानी पर लगे लाइफटाइम बैन के खिलाफ एक अपील की थी। हालांकि अब उन्होंने अपनी उस अपील को वापस ले लिया है। इसके बाद उनके मैनेजर जेम्स एरिस्किन ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया।

SEN 1170 से बातचीत के दौरान जेम्स ने कहा 'बॉल टैंपरिंग की घटना में तीन से ज्यादा लोग शामिल थे। वॉर्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बचाया और मेरी सलाह पर अपने साथी प्लेयर्स को भी बचाया, क्योंकि कोई नहीं चाहता था कि इस तरह की खबरें और सुनने को मिलें। सच्चाई जरूर सामने आएगी। दो सीनियर एग्जीक्यूटिव ड्रेसिंग रूम में थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के लिए टीम की आलोचना कर रहे थे। वॉर्नर ने कहा कि हमें रिवर्स-स्विंग की जरूरत है। बॉल तभी रिवर्स स्विंग हो सकती है जब बॉल को टैंपर किया जाए और उन लोगों ने ऐसा करने के लिए हामी भर दी।'

डेविड वॉर्नर के मैनेजर ने बड़ा खुलासा किया है - माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने वॉर्नर के मैनेजर के इस बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'डेविड वॉर्नर के मैनेजर जेम्स ने जो बयान दिया था उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ प्लेयर्स परेशान थे। ये मुद्दा अब और भी गर्माता जा रहा है। चीजें कंट्रोल के बाहर हो रही हैं। कल जो खुलासा हुआ वो काफी बड़ा था।'

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment