IPL 2023 - जोश हेजलवुड को आईपीएल में अब नहीं खेलना चाहिए...ऑस्ट्रेलिया से आया चौंकाने वाला बयान

Nitesh
जोश हेजलवुड ने काफी समय बाद कोई मैच खेला (Photo Credit - IPLT20)
जोश हेजलवुड ने काफी समय बाद कोई मैच खेला (Photo Credit - IPLT20)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आईपीएल 2023 (IPL) में आरसीबी (RCB) के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) के खेलने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि हेजलवुड को आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए बल्कि उन्हें आगामी एशेज सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। क्लार्क के मुताबिक आईपीएल में खेलकर एशेज सीरीज के लिए बेहतर तैयारी नहीं हो पाएगी।

जोश हेजलवुड काफी समय से इंजरी का शिकार थे। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो बिना एक भी मैच खेले बाहर हो गए थे और इसके बाद उनका वनडे सीरीज के लिए भी चयन नहीं हुआ था। इसके बाद आईपीएल में उनकी वापसी की उम्मीद जताई गई लेकिन इसके बाद खबरें आईं कि वो पहले कई मुकाबलों तक नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि अब जोश हेजलवुड ने मैदान में वापसी कर ली है। उन्होंने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया। हेजलवुड की वापसी अच्छी भी रही। उन्होंने अपने 3 ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए। चार महीनों में हेजलवुड का ये पहला मुकाबला है।

जोश हेजलवुड को इस वक्त एशेज की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए - माइकल क्लार्क

हालांकि माइकल क्लार्क इस बात से खुश नहीं हैं कि हेजलवुड एशेज की तैयारी के बजाय आईपीएल में खेल रहे हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा "मुझे नहीं पता कि जोश हेजलवुड आईपीएल में क्यों खेल रहे हैं ? मुझे नहीं पता कि वो यहां पर ऑस्ट्रेलिया में रहकर टेस्ट क्रिकेट की तैयारी क्यों नहीं कर रहे हैं। मुझे पता है कि वो वहां पर आईपीएल में नेट्स में काफी ज्यादा गेंदबाजी कर रहे होंगे ताकि टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हो सकें। लेकिन मुझे नहीं पता कि इस वक्त तीन या चार ओवर की गेंदबाजी एशेज के लिए बेहतर तैयारी होगी। इंजरी की वजह से वो काफी समय तक मैदान से बाहर रहे हैं।"

Quick Links