वनडे क्रिकेट को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने संकट का अनुमान लगाया था। वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी माइकल होल्डिंग अलग राय रखते हैं। उनके अनुसार वनडे क्रिकेट से आईसीसी को वित्तीय लाभ होता है इसलिए इस प्रारूप को आने वाले समय में कोई नुकसान नहीं होगा।
एक इन्स्टाग्राम लाइव में होल्डिंग ने कहा कि आईसीसी को वनडे क्रिकेट के टीवी राइट्स से सबसे ज्यादा मुनाफा होता है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस प्रारूप को कभी खत्म करेगी। इसे हटाने से आईसीसी की कमाई में भारी कमी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की तरफ से 3 सबसे धीमे वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
वनडे के अलावा टी20 क्रिकेट पर होल्डिंग का बयान
माइकल होल्डिंग ने कहा कि क्रिकेट को छोटा होने से रोकना चाहिए। दस-दस ओवर का मैच आने से दर्शकों को टी20 क्रिकेट भी बड़ा लगने लगेगा। इसके बाद तो लोग पांच ओवर का मैच देखना भी पसंद करेंगे। इसे टी20 प्रारूप से छोटा नहीं करना है।
आईपीएल और टी20 विश्वकप को लेकर होल्डिंग ने कहा कि अगर टी20 विश्वकप इस साल स्थगित होता है, तो बीसीसीआई को आईपीएल आयोजित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि आईपीएल के लिए आईसीसी टी20 विश्वकप स्थगित करेगी। कोरोना वायरस के कारण ऐसा होता है, तो आईपीएल के लिए जगह बनती है और इसमें वे अपना टूर्नामेंट आयोजित करवा सकते हैं।
हाल ही में राहुल द्रविड़ और रिकी पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट के अस्तित्व को संकट में होना बताया था। उनके अनुसार टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता ज्यादा है और टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी की परीक्षा चुनौतियों से होती है। ऐसे में वनडे क्रिकेट पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। हालांकि पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे विश्वकप को देखा जाए या भारत में किसी वनडे मैच में दर्शकों की संख्या देखें, तो ऐसा फ़िलहाल तो नहीं हो रहा। टी20 क्रिकेट में खिलाड़ी ज्यादातर समय व्यस्त रहते हैं यह बात सही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा विभिन्न देशों में टी20 लीग चलती है जिनमें दुनिया के बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। कम समय में खिलाड़ी पैसा कमाने के लिए ज्यादा टी20 खेलते हैं।