माइकल हसी ने धोनी, क्लार्क, पोंटिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना की 

माइकल हसी
माइकल हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने 4 दिग्गज कप्तानों की तुलना की है। माइकल हसी ने एम एस धोनी, माइकल क्लार्क, रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बयान दिया है।

माइकल हसी ने एक पोडकास्ट के दौरान कहा कि ये सभी अलग-अलग कैरेक्टर्स हैं। रिकी पोंटिंग ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और वे अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह सपोर्ट करते थे। वो हर हाल में जीतना चाहते थे और टीम को भी उसी दिशा में साथ लेकर चलते थे।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 26 सदस्यीय शुरुआती टीम का ऐलान किया

माइकल क्लार्क के बारे में हसी ने कहा कि वो बहुत ही चतुर कप्तान थे और मैदान में उनका दिमाग काफी तेजी से चलता था। वो जानते थे कि किस गेंदबाज से कैसे गेंदबाजी करानी है।

एम एस धोनी को लेकर माइकल हसी ने कहा कि वो काफी शांत स्वभाव के हैं। रिकी पोंटिंग की तरह वो भी अपने खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करते हैं और उनमें विश्वास जताते हैं।

रोहित शर्मा को लेकर हसी ने कहा कि वो भी एम एस धोनी की ही तरह कप्तानी करते हैं। दबाव में वो शांत रहते हैं लेकिन उनकी रणनीति काफी शानदार रहती है। इन सभी कप्तानों के अंदर ये खासियत थी कि वो दबाव को कम करने में माहिर थे और ये काफी अहम चीज होती है।

माइकल हसी ने कुछ दिनों पहले एम एस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया था

आपको बता दें कि माइकल हसी ने कुछ ही दिनों पहले एम एस धोनी को लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वो उम्मीद करते हैं कि एम एस धोनी अभी 10 साल तक और खेलें। हसी ने कहा था कि एक कप्तान के तौर पर एम एस धोनी मुझे काफी ज्यादा पसंद हैं। जिस तरह से वो हमेशा शांत रहते हैं और अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं, उन पर विश्वास दिखाते हैं मुझे उनकी ये चीज काफी ज्यादा पसंद है। वो काफी ज्यादा चतुर कप्तान हैं और काफी शानदार रणनीति बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: 2012 में भारत के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत को ग्रीम स्वान ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया