ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व बल्लेबाज माइकल स्लेटर (Michael Slater) को आगामी क्रिकेट सीजन से पहले चैनल 7 ने कथित तौर पर बाहर निकाल दिया है। 2018 में क्रिकेट अधिकार पाने के बाद स्लेटर इस चैनल की कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। मगर रिपोर्ट है कि उनके साथ इस साल नया करार नहीं किया गया है।
द डेली टेलीग्राफ ने खुलासा किया कि चैनल 7 ने बजट की बाधाओं के कारण 51 साल के स्लेटर के साथ अनुबंध दोबारा नहीं करने का फैसला किया। चैनल 7 के हेड ऑफ स्पोर्ट लुईस मार्टिन ने एक बयान में कहा, 'दुर्भाग्यवश समय-समय पर बिजनेस फैसले लेने पड़ते हैं और दुर्भाग्यवश हम इस स्थिति में नहीं है कि स्लेटर का अनुबंध नवीनीकृत करें।'
मगर द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक इस साल की शुरूआत में स्लेटर के ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन पर ट्वीट करना, उनके बाहर जाने की प्रमुख वजह बना है। मई में जब ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भारत से लौट रहे नागरिकों को दाखिल नहीं होने देने से रोका था, तब स्लेटर ने प्रधानमंत्री को जमकर कोसा था।
स्लेटर ने तब ट्वीट किया था, 'अगर हमारी सरकार ऑस्ट्रेलियाई लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखती है तो हमें घर आने की अनुमति देती। धिक्कार है। आपके हाथों में खून है प्रधानमंत्री। हमारे साथ ऐसा करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई। आप क्वारंटीन सिस्टम को कैसे सुलझाते हैं। आईपीएल में काम करने के लिए मेरे पास सरकार की अनुमति थी, लेकिन अब मुझे सरकार नजरअंदाज कर रही है।'
प्रधानमंत्री ने भी दिया था स्लेटर को जवाब
उन्होंने आगे लिखा, 'और वो जो सोचते हैं कि यह सब पैसों के लिए है। तो भूल जाइए। मैं जीने के लिए यह काम करता हूं और मैंने जल्दी छोड़ कर एक पैसा नहीं कमाया है। तो कृपया अभद्रता बंद कीजिए और सोचिए कि भारत में प्रत्येक दिन हजारों लोग मर रहे हैं। इसे सहानुभूति कहते हैं। काश हमारी सरकार के पास कुछ होता!'
यह विवाद कथित तौर पर साथी क्रिकेटरों और चैनल 7 को रास नहीं आया। मॉरिसन ने स्लेटर को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, स्लेटर का हाथों पर खून होने का आरोप लगाना बेतुका था। माइकल स्लेटर ने 74 टेस्ट और 42 वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 14 शतक सहित 6299 रन बनाए। चैनल 7 की टीम के साथ जुड़ने से तीन साल पहले स्लेटर चैनल 9 कमेंट्री टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने रिची बेनो और बिल लौरी के साथ काम किया था।