इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब विकेटकीपिंग के बीच दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जॉनी बेयरेस्टो को अब 2-3 दिन क्रिकेट से बिल्कुल दूर हो जाना चाहिए और इसके बाद रिफ्रेश होकर वापसी करनी चाहिए।
एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरेस्टो ही विकेटकीपिंग कर रहे हैं। हालांकि विकेटों के पीछे उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कैच भी ड्रॉप किए और विकेटकीपिंग भी मिस किए और इसका असर मैच पर भी देखने को मिला। इंग्लैंड के पहले दो मैच हारने में जॉनी बेयरेस्टो की खराब कीपिंग का भी योगदान रहा। तीसरे टेस्ट मैच में भी उनकी कीपिंग अच्छी नहीं रही और उन्होंने कैच ड्रॉप किए।
जॉनी बेयरेस्टो क्रिकेट से अपने आपको स्विच ऑफ कर लें - माइकल वॉन
माइकल वॉन के मुताबिक जॉनी बेयरेस्टो को कुछ दिनों तक क्रिकेट से दूरी बना लेनी चाहिए। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "जॉनी बेयरेस्टो के लिए इस वक्त ब्रेक लेना सबसे जरूरी है। मैं उनको यही सलाह दूंगा कि वो 2-3 दिन क्रिकेट से दूर रहें। जाकर गोल्फ खेलें, नहीं मैं गोल्फ खेलने के लिए नहीं कहुंगा क्योंकि पिछली बार गोल्फ खेलते हुए ही वो चोटिल हो गए थे। जाकर कुछ और चीज कीजिए और उसके बाद चार-पांच दिनों तक काफी कड़ी प्रैक्टिस कीजिए। अपनी विकेटकीपिंग पर और मेहनत कीजिए और कॉन्फिडेंस हासिल कीजिए।"
आपको बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने भी जॉनी बेयरेस्टो को एक अहम सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि बेयरेस्टो ने जैसी कीपिंग की है उसके लिए उनकी आलोचना की जानी चाहिए। कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए उन्हें और भी कड़ी मेहनत करनी होगी। उनका काम बहुत ही अहम है और इसी वजह से उन्हें और ज्यादा ट्रेनिंग करना होगा। जॉनी बेयरेस्टो एक अच्छे विकेटकीपर हैं और हम उनकी तकनीक को जज कर रहे हैं।