ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 के फाइनल में इंग्लैंड पाकिस्तान को 5 विकेट से हराते हुए दूसरी बार टी20 का चैंपियन बन गया। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में 2010 का खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने इन दोनों ही वर्ल्ड कप ट्रॉफी के फाइनल में अहम भूमिका निभाई और अपनी टीम को ख़िताब दिलाने में सफल रहे। स्टोक्स के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनसे खास गुजारिश की है।
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की तरफ से स्टोक्स ने नाबाद 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को चैंपियन बना दिया।
वहीं अब उनकी इस पारी की के बाद माइकल वॉन ने उनसे वनडे वर्ल्ड कप के लिए वापसी की बात कही है। गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने इसी साल वर्कलोड को वजह बताते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद वह अब टेस्ट और टी20 क्रिकेट ही खेल रहे हैं।
वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा,
क्या आप अगले साल के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, कृपया बेन स्टोक्स !! मैं ये एक नेशन के लिए पूछ रहा हूँ।
स्टोक्स के नाम वनडे में दर्ज हैं 2000 से ज्यादा रन और 50 से ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 105 मैच खेले है और 38.99 के औसत की मदद से 2924 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 21 अर्धशतक आये हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.05 के इकॉनमी रेट की मदद से 74 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
अगला वर्ल्ड कप भारत में होना है और स्टोक्स जैसा प्रभावशली खिलाड़ी वापस आता है तो इससे इंग्लैंड को काफी फायदा हो सकता है। हालाँकि, देखना होगा कि क्या यह दिग्गज ऑलराउंडर वनडे से संन्यास के फैसले से बाहर आता है या नहीं।