Michael Vaughan Big Statement On Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दो दिन टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला और उसने काफी हद तक नियंत्रण बना रखा है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। वॉन का मानना है कि टेस्ट टीम को आगे बढ़ाने के लिए गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की तिकड़ी को मिलकर वो काम करना होगा, जो पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अकेले किया था।
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत भारत ने लीड्स में हार के साथ की थी लेकिन फिर एजबेस्टन में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है। इंडियन टीम ने पहली पारी में 587 का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में 77 के स्कोर तक इंग्लिश टीम को 3 झटके भी दे दिए। इस दौरे पर विराट कोहली मौजूद नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। कोहली ने टीम इंडिया के लिए रेड बॉल फॉर्मेट में 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक भी शामिल रहे।
माइकल वॉन ने भारतीय टीम के फ्यूचर को लेकर दी अपनी राय
पीटीआई के साथ इंटरव्यू में माइकल वॉन ने भारतीय टेस्ट टीम के फ्यूचर को लेकर बात की और कहा,
"उन्हें (गिल, जायसवाल और पंत) अब इस भारतीय टेस्ट टीम को आगे बढ़ाना होगा जैसे विराट ने अकेले किया था। मुझे उनमें एक समूह नजर आता है जो खेल को सही तरीके से खेलता है। उनके पास कुछ सालों में विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए जो किया, उसका एक विरासत छोड़ने का एक बड़ा मौका है। वे टेस्ट टीम में ऊर्जा और इतने लंबे समय तक नंबर एक स्थिति लेकर आए हैं, जो एक अच्छी बात है। अगर मैं भारत होता, तो मुझे टेस्ट टीम की चिंता नहीं होती। आप हमेशा एक बहुत प्रतिस्पर्धात्मक टीम बनाएंगे... अगर मैं भारत होता, तो मैं चाहता कि मेरी टेस्ट टीम अधिक स्थिर हो।"
आपको बता दें कि वॉन ने जिन तीनों ही बल्लेबाजों का जिक्र किया है, उन्होंने इंग्लैंड दौरे की बेहतरीन शुरुआत की है। पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोका था, वहीं जायसवाल और गिल ने भी शतकीय पारियां खेली थी। वहीं दूसरे टेस्ट में गिल ने दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे।