चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England Cricket Team) ने भारत के खिलाफ अपना शिकंजा पूरी तरह कस लिया है। इंग्लैंड ने जबरदस्त तरीके से बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर बनाया। भारतीय गेंदबाज बिल्कुल भी मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए। वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन के मुताबिक इस मुकाबले में भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा की कमी काफी खली।
माइकल वॉन ने कहा कि रविंद्र जडेजा के ना होने का फायदा इंग्लैंड ने पूरी तरह से उठाया। उन्होंने ट्वीट कर ये प्रतिक्रिया दी। माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा "लगता है कि मुझे इस सीरीज का प्रेडिक्शन बदलना पड़ेगा। रविंद्र जडेजा के बिना इंग्लैंड की टीम इन परिस्थितियों में भारतीय टीम पर भारी पड़ेगी। इसके अलावा इंग्लैंड की ये टीम जबरदस्त टेस्ट क्रिकेट खेल रही है।"
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी। बैटिंग करते वक्त उनके अंगूठे में चोट लगी थी और इसी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैचों से बाहर हो गए थे। भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा की कमी काफी खली। रविचंद्रन अश्विन ने तो एक छोर से बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन दूसरे छोर पर शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर वो प्रभाव नहीं डाल पाए। अगर जडेजा टीम में होते तो स्थिति और अलग हो सकती थी।
चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ी काफी मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से उनके कप्तान जो रूट ने जबरदस्त दोहरा शतक लगाया।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे