माइकल वॉन ने मारी पलटी, चेन्नई पिच मामले पर रोहित शर्मा का किया समर्थन

Nitesh
माइकल वॉन
माइकल वॉन

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी सवाल उठे थे। खासकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे खराब पिच बताया था। हालांकि उन्होंने अब यूं-टर्न मारा है और इस मामले में रोहित शर्मा के हालिया बयान का समर्थन किया है।

Ad

माइकल वॉन ने चेन्नई की पिच की काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ये 5 दिनों के टेस्ट मैच के लिए अच्छी पिच नहीं है।

Ad
Ad

चेन्नई टेस्ट मैच की पिच को लेकर माइकल वॉन और शेन वॉर्न के बीच तीखी बहस भी हुई थी। शेन वॉर्न ने इस पिच को सही बताया था।

Ad

ये भी पढ़ें: युवा खिलाड़ी का बयान, आईपीएल ऑक्शन के दो मिनट बाद विराट कोहली ने मुझे किया था मैसेज

रोहित शर्मा के बयान का माइकल वॉन ने किया समर्थन

वहीं अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को पिच के बारे में नहीं बल्कि गेम के बारे में बात करनी चाहिए।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला जिसमें रोहित शर्मा कह रहे हैं कि मुझे समझ नहीं आया कि ये बातें कहां से उठती है। पिच दोनों टीमों के लिए समान रहती है। रोहित ने कहा कि इंडिया में पिच सालों से ऐसे ही बनते आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कुछ बदलाव हुआ है या होना चाहिए। सारे लोग अपने घर में फायदा लेते हैं। हम बाहर जाते हैं तो यही होता है, कोई हमारे लिए नहीं सोचता है। हम भी किसी के बारे में क्यों सोचें, हमारी टीम के लिए जो प्राथमिकता हो वो करना चाहिए। इसी का मतलब होता है। घर और बाहर का फायदा। अन्यथा आप ऐसे ही क्रिकेट खेलो और आईसीसी को बोलो कि इस तरीके की पिच इंडिया में बननी चाहिए और बाहर भी बननी चाहिए।

रोहित शर्मा के बयान का माइकल वॉन ने समर्थन किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि बिल्कुल सहमत हूं।

ये भी पढ़ें: "दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा कम कीमत की वजह से स्टीव स्मिथ आईपीएल से पहले चोटिल हो सकते हैं"

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications