भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी सवाल उठे थे। खासकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे खराब पिच बताया था। हालांकि उन्होंने अब यूं-टर्न मारा है और इस मामले में रोहित शर्मा के हालिया बयान का समर्थन किया है।माइकल वॉन ने चेन्नई की पिच की काफी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि ये 5 दिनों के टेस्ट मैच के लिए अच्छी पिच नहीं है।It’s entertaining cricket as things are happening all the time but let’s be honest this Pitch is a shocker .. Not making any excuses as India have been better but this isn’t a Test Match 5 day prepared Pitch ... #INDvENG— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021Spot on Junior .. 👍 https://t.co/jZpsZoQQ3E— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021चेन्नई टेस्ट मैच की पिच को लेकर माइकल वॉन और शेन वॉर्न के बीच तीखी बहस भी हुई थी। शेन वॉर्न ने इस पिच को सही बताया था।India been better in all aspects .. But the pitch hasn’t been the same from Ball one !!! It’s fine to produce whatever you want at home to gain advantage .. But this pitch for a 5 day Test match is a stinker .. but if I was India I would have done the same ..👍 https://t.co/ySGGzwg9ja— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 14, 2021ये भी पढ़ें: युवा खिलाड़ी का बयान, आईपीएल ऑक्शन के दो मिनट बाद विराट कोहली ने मुझे किया था मैसेजरोहित शर्मा के बयान का माइकल वॉन ने किया समर्थनवहीं अहमदाबाद टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि लोगों को पिच के बारे में नहीं बल्कि गेम के बारे में बात करनी चाहिए। बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो डाला जिसमें रोहित शर्मा कह रहे हैं कि मुझे समझ नहीं आया कि ये बातें कहां से उठती है। पिच दोनों टीमों के लिए समान रहती है। रोहित ने कहा कि इंडिया में पिच सालों से ऐसे ही बनते आ रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि कुछ बदलाव हुआ है या होना चाहिए। सारे लोग अपने घर में फायदा लेते हैं। हम बाहर जाते हैं तो यही होता है, कोई हमारे लिए नहीं सोचता है। हम भी किसी के बारे में क्यों सोचें, हमारी टीम के लिए जो प्राथमिकता हो वो करना चाहिए। इसी का मतलब होता है। घर और बाहर का फायदा। अन्यथा आप ऐसे ही क्रिकेट खेलो और आईसीसी को बोलो कि इस तरीके की पिच इंडिया में बननी चाहिए और बाहर भी बननी चाहिए।रोहित शर्मा के बयान का माइकल वॉन ने समर्थन किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि बिल्कुल सहमत हूं।Totally agree ... https://t.co/SR9uEZMFrN— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 21, 2021ये भी पढ़ें: "दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा कम कीमत की वजह से स्टीव स्मिथ आईपीएल से पहले चोटिल हो सकते हैं"