Michael Vaughan Slow Over Rate Lord's Test: इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच में दो दिन का खेल हो चुका है और इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर 387 रन से टीम इंडिया 7 विकेट के साथ 242 रन पीछे है। इस मैच में बारिश ने अभी तक एक बार भी दस्तक नहीं दी लेकिन फिर भी दोनों ही टीमों द्वारा ओवर रेट काफी खराब है। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का बयान आया है, जिन्होंने इस समस्या से निपटने के लिए एक सुझाव दिया है।
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दो दिन के खेल पर नजर डाली जाए तो एक भी दिन 90 ओवर का खेल पूरा नहीं हो पाया। जहां टीम इंडिया ने पहले दिन 83 ओवर डाले, वहीं दूसरे दिन दोनों टीमें मिलकर 75 ओवर ही कर पाईं। इस तरह अभी तक 22 ओवर का खेल बर्बाद हो चुका है।
माइकल वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
"मुझे नहीं लगता कि फाइन से फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि ये लोग काफी अमीर हैं। मुझे नहीं लगता कि पैसे का उन पर कोई असर होगा। टेस्ट क्रिकेट के लिए यह पिछले कुछ समय से एक समस्या रही है। मुझे पता है कि काफी गर्मी है और कुछ खिलाड़ियों की चोट की भी समस्या है लेकिन जब हम पांचवें दिन पहुंचते हैं, तो हमें 90 ओवर गेंदबाजी करनी ही होती है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन खेल इतनी धीमी गति से क्यों खेला जा रहा है। जाहिर है, खेल पहले दिन 90 ओवर बताकर आगे बढ़ता है। सोचो हम क्या करेंगे? दूसरे दिन भी हम ठीक वैसे ही 90 ओवर ही फेंकेंगे।"
वॉन ने स्लो ओवर रेट की समस्या से निपटने के लिए दिया अहम सुझाव
पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा कि यह अनिवार्य होना चाहिए कि आपको 90 ओवर दिन के हिसाब से करने ही पड़ेंगे, चाहे कुछ भी हो। उन्होंने कहा,
"आप पांचवें दिन देखिए जब खिलाड़ियों और अंपायरों को पता होगा कि 90 ओवर फेंकने हैं। वे इधर-उधर दौड़ रहे होंगे। ज़्यादा ड्रिंक्स ब्रेक नहीं होंगे, ज़्यादा देरी नहीं होगी क्योंकि उन्हें पता होगा कि 90 ओवर फेंकने हैं। इसलिए मैं इसे बहुत आसान बनाऊंगा। आपको 90 ओवर फेंकने ही होंगे। मैं गारंटी देता हूं कि इससे ओवर रेट में सुधार होगा।"