चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली (Virat Kohli) का जीरो पर आउट होना चर्चा का विषय रहा। विराट कोहली को मोईन अली ने बल्ले और पैड के बीच बने गैप से आउट कर दिया। इसके बाद कई तरह के बयान आए उनमें पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) की प्रतिक्रिया भी शामिल रही। माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए इस आउट के बारे में बात की।माइकल वॉन ने लिखा कि एक भारतीय महान खिलाड़ी को इस तरह से गेट के बीच में से आउट करना इतना मुश्किल भी नहीं है। वॉन ने कहा कि ऐसा करना एक ऑफ़ स्पिनर के लिए कठिन कार्य नहीं है। भारतीय पारी के पहले सेशन के दौरान वॉन ने यह बात लिखी।विराट कोहली को नहीं आया समझबल्ले और पैड के बीक बने गैप में से मोईन अली की ओवर पिच गेंद निकलकर विकेट से टकरा गई। विराट कोहली को भी यह समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। कोहली कुछ देर खड़े रहे और अम्पायर ने भी पुष्टि की कि विकेटकीपर के हाथ से तो स्टंप नहीं हिला है। रिप्ले में देखने पर पाया गया कि गेंद गिल्लियों के ऊपर जाकर गेंद लगी है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि कोहली इस तरह आउट होंगे। ओवर पिच गेंद को कवर ड्राइव कारते हुए विराट कोहली चूक गए और गेंद स्पिन होकर अंदर की तरफ आ गई थी।Getting an Indian legend bowled through the gate isn’t that difficult as an off spinner !!! #JustSaying #INDvENG— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 13, 2021कोहली से पहले शुभमन गिल भी बिना खाता खोले ओली स्टोन की गेंद पर आउट होकर चलते बने थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला। रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली और 161 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 300 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के स्पिनरों ने पिच का फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह से सफलता नहीं मिली।