इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-4 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाज दोनों का प्रदर्शन औसत रहा। इंग्लैंड की हार के बाद कई पूर्व दिग्गज टीम की काफी आलोचना कर रहे हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का भी नाम है। उन्होंने टेस्ट सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किये, साथ ही जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का उदाहरण देते हुए कुछ अहम चीजों का जिक्र किया।
दरअसल, टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। इस मुकाबले की पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने 29 और दूसरी पारी में 39 रनों की पारी खेली। अपनी बल्लेबाजी में उन्होंने कुछ शानदार शॉट्स लगाए लेकिन अपनी पारियों को दोनों ही बार बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए।
बेयरस्टो और इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी को लेकर माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में कहा, ‘इस दौरे पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी वास्तव में चिंता का विषय थी। मैंने जॉनी बेयरस्टो को धर्मशाला में उनके 100वें टेस्ट में देखा था। मुझे उन्हें देखकर लगा कि उनकी दो पारियां इस बात का प्रतीक है कि यह टीम क्या बन रही है। मैं इसे क्लिकबैट बल्लेबाजी कहूंगा। वह सभी क्लिक, लाइक और फॉलोअर्स के लिए शॉट्स खेल रहे थे।’
वॉन ने आगे कहा, ‘मैं सोशल मीडिया पर हूं। बल्लेबाजी के लिहाज से आपने कुछ शानदार शॉट्स लगाए, जो सभी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद आए और आप आउट हो गए। मैंने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा और इस बात को लेकर मैं परेशान हूं कि उनके सेटअप में डिफेंस एक खराब शब्द बन गया है, क्योंकि यह नकारात्मक है। क्या यह एक कवर है क्योंकि उन्हें अपने डिफेंस पर भरोसा नहीं है।’
बता दें कि जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। उनका पूरी सीरीज में सर्वोच्च स्कोर 39 रहा, जो धर्मशाला टेस्ट में आया।