पैट कमिंस कप्‍तान के रूप में सफल होंगे? माइकल वॉन ने दिया अपना फैसला

माइकल वॉन को उम्‍मीद है कि पैट कमिंस कप्‍तान के रूप में सफल होंगे
माइकल वॉन को उम्‍मीद है कि पैट कमिंस कप्‍तान के रूप में सफल होंगे

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) कार्यभार के बावजूद टेस्‍ट क्रिकेट में सफलतापूर्वक ऑस्‍ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket team) की कप्‍तानी करेंगे।

कमिंस को पिछले सप्‍ताह ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का कप्‍तान बनाया गया क्‍योंकि टिम पेन ने 2017 में महिला सहकर्मी के साथ अश्‍लील चैट के सार्वजनिक होने के बाद कप्‍तानी से इस्‍तीफा दिया था। इसके बाद पेन ने मानसिक भलाई के लिए अनिश्चितकाल तक के लिए ब्रेक लिया।

वॉन ने स्‍वीकार किया कि वह तेज गेंदबाज के कप्‍तान बनने के पक्ष में नहीं है, लेकिन उन्‍हें कमिंस से उम्‍मीद है कि वह ऑस्‍ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।

वॉन ने ट्वीट किया, 'कभी उनमें से एक नहीं रहा जो तेज गेंदबाजों को कप्‍तान बनते देखे। कार्यभार एक कारण कि ये मुश्किल क्‍यों है, लेकिन मुझे लगता है कि पैट कमिंस इस तरह के व्‍यक्ति हैं तो इसे कारगर साबित करेंगे। बहुत शांत व्‍यक्तित्‍व और निश्चित ही उच्‍च श्रेणी के खिलाड़ी, तो यह काम करेगा।'

पैट कमिंस ने रविवार को खुलासा किया कि आगामी एशेज सीरीज के पहले टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11 क्‍या होगी। ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच 8 दिसंबर से पहला टेस्‍ट शुरू होगा।

ट्रेविस हेड को नंबर-5 पर खिलाया जाएगा जबकि मिचेल स्‍टार्क भी जगह खोजने में कामयाब हुए हैं। वहीं इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने अपनी टीम की प्‍लेइंग 11 का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है।

रूट के हवाले से कहा गया, 'हमारे पास सभी विकल्‍प मौजूद हैं और हम इसलिए टीम का नाम नहीं लेना चाहते हैं। हमें मौसम देखना होगा और इस पर गौर करना होगा कि अगले कुछ दिनों में पिच किस तरह बर्ताव करेगी।'

ब्रिस्‍बेन में दर्शक विरोधी होंगे: ब्रॉड

इंग्‍लैंड की एशेज की तैयारी काफी खराब रही। खराब मौसम के कारण इंग्लिश टीम अभ्‍यास मैच नहीं खेल सके। ब्रॉड ने डेली मेल के लिए लिखे अपने कॉलम में बताया , 'मैं पिंडली में चोट लगने के बाद वापसी कर रहा था और मुझे लगा कि यहां कुछ पक रहा है। हम इस बात से दूर नहीं जा सकते कि यह संभवत: सबसे खराब तैयारी वाली इंग्लिश टीम ऑस्‍ट्रेलिया में आई है। बारिश ने हमारा समय खराब किया। हमारे पास ऐसे लोग हैं, जिन्‍होंने मैच परिस्थितियों में 8 गेंदों का सामना किया। वहीं ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्‍होंने कुल 10 ओवर किए।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर कोविड समय में ऐसा ही है और हमें अपना सर्वश्रेष्‍ठ करने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा। ईमानदारी से कहूं तो हम रविवार को द गाबा में अभ्‍यास करने गए और अचानक एशेज वास्तिवक महसूस होने लगा। ऐसा नहीं होता था जब हम क्‍लब ग्राउंड पर अभ्‍यास करते थे।'

ब्रॉड ने कहा कि जहां ब्रिस्‍बेन के दर्शक विरोधी होंगे, इस तरह के अनुभव की खिलाड़ी को जरूरत होती है। तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर आपको यह सोचकर पेट में तितलियां नहीं आ रही है कि 50,000 दर्शकों के सामने खेलोगे तो आप गलत स्‍तर पर खेल रहे हैं। अगर आप उस मैदान पर नहीं चल रहे या उत्‍साहित नहीं है तो आप गलत गेम खेल रहे हैं। यह ऐसे पल हैं, जिसका आप आनंद उठाना चाहते हो और प्‍यार करते हो।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications