Virat Kohli Test Retirement : आईपीएल 2025 के बीच विराट कोहली ने अपने एक फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके इस फैसले से हर कोई हैरान था कि आखिर विराट कोहली ने अचानक इस तरह से रिटायरमेंट का ऐलान क्यों किया। वहीं विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट के लिए जितना किया है, उतना किसी और ने नहीं किया है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड टूर से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सोमवार 12 अप्रैल को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी। विराट कोहली ने पिछले दिनों ही बीसीसीआई को बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। ऐसे में कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी। सभी पूर्व क्रिकेटर्स का कहना था कि कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए और वो चाहें तो इंग्लैंड टूर के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि विराट कोहली ने इससे पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया।
विराट कोहली के संन्यास को लेकर आया बड़ा बयान
अब उनके संन्यास को लेकर लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और इसी कड़ी में माइकल वॉन ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा,
टेस्ट क्रिकेट से कई सारे खिलाड़ियों ने संन्यास लिया लेकिन मुझे तब उतनी निराशा नहीं हुई थी जितना कि अब हुआ है। मैं इस बात से निराश हूं कि इस क्रिकेटर को अब दोबारा टेस्ट में नहीं खेलते हुए देख पाउंगा। वो इंग्लैंड के खिलाफ इस समर खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। मैं काफी हैरान हूं कि वो संन्यास ले रहे हैं और इस चीज का मुझे दुख भी है। अगर मैं पिछले 30 साल से भी तुलना करूं तो मुझे नहीं लगता है कि किसी और क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट के लिए विराट कोहली जितना काम किया है। उनका रिटायरमेंट टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है और फैंस के लिए भी काफी निराशाजनक है।