बेन स्टोक्स को IPL में नहीं खेलना चाहिए...पूर्व कप्तान ने बताया चौंकाने वाला कारण

New Zealand v England - 2nd Test: Day 3
New Zealand v England - 2nd Test: Day 3

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को सलाह दी है कि वो आईपीएल 2023 में हिस्सा ना लें। माइकल वॉन के मुताबिक एशेज सीरीज आने वाली है और इसी वजह से स्टोक्स को अपने घुटने की चोट पर ध्यान देना चाहिए और आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए। उनके मुताबिक स्टोक्स को आईपीएल से नाम वापस लेना चाहिए।

बेन स्टोक्स वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान अपने घुटने की समस्या से जूझते दिखे। स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में केवल दो ओवर की गेंदबाजी की। वो दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी करते समय भी घुटने की समस्या से जूझते नजर आए। उन्होंने पहली पारी में 27 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 116 गेंदों में 33 रन की पारी खेली थी, लेकिन इंग्लैंड को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

आईपीएल तो हर साल होता रहेगा - माइकल वॉन

हालांकि इसके बावजूद बेन स्टोक्स ने आईपीएल में खेलने की बात कही है। स्टोक्स ने बड़ा अपडेट देते हुए कहा कि वह चोट के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलने जा रहे हैं। वहीं माइकल वॉन का मानना है कि इंजरी को देखते हुए स्टोक्स को आईपीएल से किनारा कर लेना चाहिए। द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा,

आईपीएल अगले साल भी होगा, उससे अगले साल भी और होता रहेगा। मैं स्टोक्स से कहूंगा कि वो वापस आ जाएं और अपने घुटने की चोट पर ध्यान दें। मुझे नहीं पता कि उनकी बॉडी कैसा फील कर रही है लेकिन आप साफ देख सकते हैं कि वो सही नहीं हैं। जब आप घुटने की सर्जरी कराते हैं तो फिर चार हफ्ते के बाद ही आप खेल सकते हैं। स्टोक्स को ही पता रहेगा कि वो आईपीएल में खेलकर एशेज को रिस्क में डाल रहे हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment