पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने वर्ल्ड कप 2023 में टीम को मिली हार के बावजूद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि वो अभी भी कप्तान बाबर आजम के सपोर्ट में खड़े हैं और बाबर आजम हर एक मैच के साथ सीखते ही जा रहे हैं।
पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई। टीम ने चार मुकाबले जीते और पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को काफी बड़े अंतर से हराना जरूरी था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद काफी आलोचना की जा रही है।
बाबर आजम एक कप्तान के तौर पर सीख रहे हैं - मिकी आर्थर
बाबर आजम के कप्तानी की भी काफी आलोचना की जा रही है लेकिन मिकी आर्थर ने उनका बचाव किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
हम एक बहुत ही बेहतरीन टीम थे। मैं बाबर आजम के साथ हूं। वो मेरे बहुत ही करीब हैं। उन्हें लगातार मौका दिए जाने की जरूरत है। वो अभी भी सीख रहे हैं और एक बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। अपनी कप्तानी में वो हर एक दिन सीख ही रहे हैं। जब आप खेलते हैं तो गलतियां होती हैं। गलती करना कोई अपराध नहीं है। आप उन गलतियों से सीखते भी हैं। एक टीम के तौर पर हमने इस वर्ल्ड कप में काफी गलतियां की हैं लेकिन अगर ये टीम इससे सीख लेती है तो फिर हम काफी बेहतरीन टीम बन सकते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में भी इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनका वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया। यही वजह है कि टीम की काफी आलोचना हो रही है।