IPL 2021 में एबी डीविलियर्स के विकेटकीपिंग करने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करते हुए
एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करते हुए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन ने आईपीएल 2021 में एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के विकेटकीपिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। माइक हेसन ने कहा है कि अभी वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं।

एबी डीविलियर्स ने पिछले सीजन 15 में से 13 मुकाबलों में आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग की थी और काफी सफल भी रहे थे।

इस सीजन टीम के पास डोमेस्टिक और ओवरसीज दोनों विकेटकीपर का विकल्प है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि क्या डीविलियर्स को ये जिम्मेदारी दी जाती है या नहीं।

माइक हेसन ने बोल्ड डायरीज के लेटेस्ट एडिशन में एबी डीविलियर्स के विकेटकीपिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "हम इस बात से काफी खुश थे कि एबी डीविलियर्स को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी पसंद आई थी। वो लगातार कीपिंग करना चाहते थे। वो एक ऑप्शन जरुर हैं लेकिन अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं कि किस प्लेयर का क्या रोल रहेगा। हमारे पास उनका ऑप्शन है इस चीज से मुझे खुशी है।"

ये भी पढ़ें: "ऋषभ पंत अपनी बैटिंग से एम एस धोनी और गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ देंगे"

आरसीबी के पास एबी डीविलियर्स के अलावा विकेटकीपिंग के कई विकल्प हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में इस सीजन न्यूजीलैंड के फिन एलेन हैं। उन्हें जोश फिलिप की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है। एलेन एक जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

अगर डोमेस्टिक टैलेंट की बात करें तो आरसीबी के पास मोहम्मद अजहरुद्दीन का विकल्प है, जिन्हें आरसीबी ने इस सीजन के ऑक्शन में खरीदा था। अजहरुद्दीन ने सैय्यद मुश्चाक अली ट्रॉफी में केरल के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो काफी तेजी से रन बनाते हैं और टीम के लिए काफी शानदार बल्लेबाज इस सीजन साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: डेवोन कॉन्वे की एक और जबरदस्त धुआंधार पारी, आरसीबी का नया बल्लेबाज फ्लॉप

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment