IPL 2020: विराट कोहली को लेकर माइक हेसन का बड़ा बयान

विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेली जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। विराट कोहली की इस पारी के कारण ही आरसीबी को जीतने लायक स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। इस पारी के बाद विराट कोहली की तारीफ में टीम के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने भी कुछ बातें कही हैं।

आरसीबी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट वीडियो में माइक हेसन ने कहा कि दुनिया ने विराट कोहली की पारी श्रेष्ठ पारी को देखा है जो काफी शानदार थी। इस पारी से पता चलता है कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं। इससे एक सेट बल्लेबाज की अहमियत का भी पता चलता है। माइक हेसन ने विराट कोहली को क्लास वाला बल्लेबाज कहा।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में आईपीएल खेला

विराट कोहली ने रखी जीत की नींव

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाज ज्यादा ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन विराट कोहली एक छोर पकड़कर खड़े हो गए। उन्होंने अपनी टीम की पारी को फिनिशिंग टच देते हुए 52 गेंद पर नाबाद 90 रन जड़े। इस तरह उन्होंने चेन्नई को 170 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफलता हासिल की। इसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी निभाया। अंतिम चार ओवर में ही आरसीबी ने ज्यादा रन बनाए थे, इसका पूरा श्रेय विराट कोहली की बल्लेबाजी को ही जाता है। उनके अलावा आरसीबी का अन्य कोई बल्लेबाज बेहतर खेल नहीं दिखा पाया।

विराट कोहली
विराट कोहली

चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आईपीएल का यह सीजन काफी खराब रहा है। अब तक उन्हें महज दो ही मैचों में जीत हासिल करने का मौका मिला है। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब को ही चेन्नई की टीम हराने में कामयाब रही है। आने वाले मैचों में भी उनके लिए मुश्किलें कम नहीं होने वाली है। देखना होगा महेंद्र सिंह धोनी की रणनीति क्या रहती है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को प्ले-ऑफ़ तक जाने में कड़ी मेहनत और बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links