RCB से अलग होने के बाद दिग्गज ने PSL में ली एंट्री, प्रमुख टीम के साथ अहम भूमिका में आएंगे नजर 

माइक हेसन अब PSL में अपनी कोचिंग का जलवा दिखाएंगे
माइक हेसन अब PSL में अपनी कोचिंग का जलवा दिखाएंगे

आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की लम्बे समय तक भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन (Mike Hesson) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन से पहले इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) ने अपने साथ जोड़ा है। वह इस टीम के मौजूदा हेड कोच अज़हर महमूद को रिप्लेस करेंगे और पहली बार पाकिस्तान की लीग का हिस्सा बनेंगे। आरसीबी ने इसी साल हेसन से नाता तोड़ा था और अब वह पाकिस्तान लीग में काम करते नजर आएंगे।

Ad

माइक हेसन ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ अपनी नियुक्ति को लेकर कहा,

मैंने पीएसएल में क्रिकेट की क्वालिटी के बारे में बहुत कुछ सुना है, और मैं इस्लामाबाद यूनाइटेड का हिस्सा बनकर खुश हूं। फ्रेंचाइजी से जुड़ा पेशेवर, आधुनिक और दिमागी दृष्टिकोण मेरे साथ दृढ़ता से मेल खाता है। मैं उत्कृष्टता, सशक्तिकरण, शिक्षा और पर्यावरण के सिद्धांत के आसपास बनाई गई टीम की रणनीति से भी प्रभावित हूं। मैं एक सफल टीम बनाने और प्रशंसकों के लिए रोमांचक क्रिकेट देने के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

आपको बता दें कि 49 वर्षीय हेसन को 2012 में न्यूजीलैंड का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ इस पद पर छह साल तक काफी सफलता हासिल की। हेसन के मार्गदर्शन में ही न्यूजीलैंड की टीम घरेलू सरजमीं पर मजबूत बनी और 2015 में पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। वहीं आईपीएल में साल 2019 से डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े थे।

इस्लामाबाद यूनाइटेड पाकिस्तान सुपर लीग की सफल टीमों में से एक है और उसने शुरूआती तीन सीजन में दो बार खिताब पर कब्जा जमाया था। हालाँकि, तब टीम के कोच दिवंगत डीन जोन्स थे लेकिन उनके जाने के बाद कई कोच आये लेकिन सफलता नहीं मिली। 2018 में आख़िरी बार खिताबी दर्ज करने वाली इस टीम ने तब से एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई है। फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि माइक हेसन टीम को सफलता दिलाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications