WTC Final में भारत के लिए ये दो बल्लेबाज होंगे अहम, माइक हसी की आई प्रतिक्रिया 

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

आईपीएल का 16वां सीजन (IPL 2023) खत्म होने वाला है। इस सीजन का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को 29 मई को शिफ्ट कर दिया गया है। आईपीएल फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) का सामना करेगी। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने बताया है कि भारत के कौन से दो बल्लेबाज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इन दो बल्लेबाजों से होंगी उम्मीदें

हसी के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होंगी। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के ओवल में 7 जून से शुरू होगा। ऐसे में माइक हसी ने आईसीसी से बातचीत करते हुए कहा,

"पुराने वाले विराट कोहली को देखना काफी मुश्किल है, लेकिन अब वह (कोहली) दोबारा अपने शानदार फॉर्म में वापस आ रहे हैं, तो भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में वह और रोहित शर्मा दोनों काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं।"

आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से एक बार फिर शानदार फॉर्म में वापस आ चुके हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल के मौजूदा सीजन में दो लगातार शतक भी बनाये थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते हुए 186 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

हालांकि, आईपीएल के मौजूदा सीजन में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नागपुर टेस्ट में उन्होंने 120 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशनशिप के फाइनल में भारत चाहेगा कि रोहित बल्ले से दमखम दिखाएँ और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now