West Indies vs Bangladesh First test day 1: वेस्टइंडीज अपने घर पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार, 22 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई और पहला मैच नॉर्थ साउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 84 ओवर में 250/5 का स्कोर बनाया। कैरेबियाई टीम की तरफ से कुछ बल्लेबाज फ्लॉप रहे लेकिन ओपनर मिकाइल लुईस और एलिक एथानाजे ने शानदार पारियां खेली, जिससे टीम दिन का खेल अच्छी स्थिति में खत्म कर सकी। हालांकि, ये दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक नहीं पूरा कर पाए।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला शुरुआत में ही सही होता दिखा। वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी ज्यादा रन नहीं जोड़ पाई और 14वें ओवर में 25 के स्कोर पर ही टूट गई। इस दौरान कप्तान क्रेग ब्रेथवेट सबसे पहले आउट हुए और उनके बल्ले से 38 गेंदों में 4 रन आए। इसी स्कोर पर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लग गया और कीसी कार्टी अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया।
खराब शुरुआत के बाद संभाली वेस्टइंडीज टीम
गिरते विकेटों के बीच ओपनर मिकाइल लुईस जमे हुए थे और उन्होंने तीसरे विकेट के लिए केवम हॉज के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। हॉज का विकेट 84 के स्कोर पर गिरा और उन्होंने 63 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। इसके बाद, मिकाइल को एलिक एथानाजे का साथ मिला। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 200 के पार पहुंचा।
दोनों ही बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर के पहले शतक की तरफ अग्रसर थे लेकिन इसके बाद नर्वस नाइंटीज के फेर में फंस गए और आउट हो गए। मिकाइल ने 218 गेंदों में 97 रन की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं एथानाजे ने 130 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 90 रन बनाए। स्टंप्स के समय जस्टिन ग्रीव्स 11 और जोशुआ डा सिल्वा 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले।