पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के हेड कोच मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान टीम की एक बड़ी कमजोरी की तरफ इशारा किया है। मिस्बाह के मुताबिक पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर में थोड़ी कमियां हैं।
पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे के बाद अब वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। वेस्टइंडीज टूर पर पाकिस्तान को 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। मिस्बाह उल हक ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए हर गेम काफी अहम है।
उन्होंने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "हमें हमारा फाइनल कॉम्बिनेशन मिलने वाला है। हमारी दिक्कत अभी भी वही है कि टॉप ऑर्डर की तरह मिडिल ऑर्डर उतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। हमें अपने प्लेइंग इलेवन के 8-9 खिलाड़ियों और उनके रिप्लेसमेंट के बारे में पता है। हमें हर गेम को काफी गंभीरता से लेना होगा और अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। इंग्लैंड ने विपरीत परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन हमें सुधार की तरफ देखना होगा। निश्चित तौर पर हार से आप दुखी हो जाते हैं लेकिन हमें इन चीजों से बाहर आना होगा।"
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में बुरी तरह हार मिली थी
आपको बता दें कि पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। सबसे पहले टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंग्लैंड के नए खिलाड़ियों से सजी टीम से हार झेलनी पड़ी और इसके बाद टीम की काफी आलोचना हुई थी। इंग्लैंड टीम में कई नए खिलाड़ी शामिल थे इसके बावजूद पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने शानदार तरीके से जीता लेकिन अगले दोनों मैच हार गए और इसके साथ ही उन्हें सीरीज भी गंवानी पड़ी। पाकिस्तान की टीम अब वेस्टइंडीज दौरे पर है और निश्चित तौर पर यहां पर वो जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे। वर्ल्ड कप को देखते हुए उनके लिए इस टूर के मायने काफी ज्यादा हैं। ऐसे में टीम एक अलग रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है।