पाकिस्तान क्रिकेट में आया एक और बड़ा भूचाल, शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक पर लगा साजिश का आरोप

New Zealand v Pakistan - Twenty20 Cup Semi Final
New Zealand v Pakistan - Twenty20 Cup Semi Final

Mohammad Yousuf Statement on Misbah Ul Haq and Shoaib Malik :पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही दौर से बाहर हो चुकी है। इसके बाद से ही टीम की लगातार आलोचना की जा रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान के दो पूर्व खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक शोएब मलिक और मिस्बाह उल हक ने 2009 में यूनिस खान को कप्तानी से हटाने के लिए साजिश रची थी। ये बड़ा आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने लगाया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया।

दरअसल यूनिस खान ने कुछ साल पहले ये आरोप लगाया था कि 2009 में उनकी कप्तानी के खिलाफ कई सीनियर खिलाड़ियों ने विद्रोह किया था। यूनिस के मुताबिक वो जिस अंदाज में कप्तानी करते थे, वो कुछ लोगों को पसंद नहीं था। यूनिस ने नाम लेते हुए कहा कि खिलाड़ियों के विद्रोह के पीछे शाहिद अफरीदी थे।

मोहम्मद यूसुफ ने मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक को लेकर किया बड़ा खुलासा

वहीं मोहम्मद यूसुफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ये कह रहे हैं कि यूनिस खान की कप्तानी के खिलाफ साजिश के पीछे शाहिद अफरीदी नहीं थे। बल्कि इसमें मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक की भूमिका ज्यादा थी। उन्होंने एआरवाई न्यूज पर इंटरव्यू के दौरान कहा,

सारे खिलाड़ियों को मिस्बाह उल हक लेकर आए थे। उनको यूनिस खान की कप्तानी से दिक्कत थी। शाहिद अफरीदी वहां पर नहीं थे, उनको बुलाया गया था। जब सब लोग आ गए तो फिर ये हुआ कि शाहिद अफरीदी को भी बुलाया जाए और उन्हें भी फोन किया गया। इसके बाद शोएब मलिक ने कहा कि शाहिद अफरीदी आ रहे हैं, उनसे कुरान पर हाथ रखवा लें ताकि वो बाद में अपनी बात से पीछे ना हट जाएं। इसी वजह से सबने कुरान पर हाथ रखा था।
एक मैच था जिसमें मिस्बाह उल हक स्लो खेलकर आए थे। यूनिस खान जो उस वक्त कप्तान थे, उन्होंने मिस्बाह से कहा कि आपने स्लो खेला। इस पर मिस्बाह ने कहा कि आप भी तो पिछले मैच में धीमा खेले थे। यूनिस खान वास्तव में उनके साथ सख्ती करते थे। दरअसल सभी को यूनिस खान के एट्टीट्यूड से दिक्कत थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now