मिस्बाह उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाजों का किया चयन, चौंकाने वाला नाम शामिल

Pakistan v England - 7th IT20
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम मैच के दौरान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने टीम के बैटिंग ऑर्डर का चयन किया है। उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के दौरान किन-किन बल्लेबाजों को खेलना चाहिए। चौंकाने वाली बात ये है कि मिस्बाह ने अपनी टीम में आजम खान को भी सेलेक्ट किया है, जिनका प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा नहीं रहा था और उन्हें बाहर कर दिया गया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा। दोनों देश मिलकर संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। यूएसए में पहली बार इतने बड़े क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा। इस बार का टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जायेगा। पाकिस्तान को पिछली बार फाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वो जरूर टाइटल अपने नाम करना चाहेंगे।

सैम अयूब से ओपन कराना चाहिए - मिस्बाह उल हक

मिस्बाह उल हक ने एक लोकल स्पोर्ट्स चैनल पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान टीम के बैटिंग ऑर्डर का चयन किया। उन्होंने कहा,

मैं जो नाम देख रहा हूं, वो बहुत सिंपल है। आगा सलमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान टीम का हिस्सा होंगे। फखर जमान के बारे में आप पहले ही सोच रहे हैं। इसके अलावा टॉप-3 के बारे में तो आपको पता ही है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और सैम अयूब इस लिस्ट का हिस्सा होंगे। मुझे लगता है कि सैम अयूब टॉप ऑर्डर में खेलेंगे। इसके बाद आप बाबर आजम को तीसरे नंबर पर खिलाएं या फिर उनसे ओपन करवा सकते हैं। मोहम्मद रिजवान को या तो तीसरे नंबर पर खिलाएं या फिर उनसे ओपन कराएं। सैम अयूब को एक छोर से ओपन करना चाहिए, क्योंकि आपको लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की जरुरत है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और उसके बाद से वो खिताब नहीं जीत पाए हैं।

Quick Links