मोहम्मद रिजवान को ओपनर बनाने के लिए फखर जमान को कुर्बान कर दिया गया, मोहम्मद आमिर का बड़ा आरोप

England v Pakistan - First Vitality International T20
फखर जमान को अभी तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अभी तक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के दोनों ही मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके बाद उनको लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने रिजवान की आलोचना करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आमिर के मुताबिक मोहम्मद रिजवान को ओपनर बनाने के लिए पूर्व हेड कोच मिस्बाह उल हक ने फखर जमान जैसे ओपनर को कुर्बान कर दिया।

दरअसल फखर जमान कुछ समय पहले तक पाकिस्तान के लिए ओपनिंग किया करते थे। वो अभी भी टीम में हैं लेकिन नंबर तीन पर खेलते हैं। फखर जमान ओपनर के तौर पर दोहरा शतक भी लगा चुके हैं और इससे पता चलता है कि उनके पास काफी काबिलियत है। हालांकि मोहम्मद रिजवान के आने के बाद फखर जमान से ओपन कराना बंद कर दिया गया। अब रिजवान और बाबर की जोड़ी ही पाकिस्तान के लिए ओपन करती है।

मोहम्मद रिजवान की वजह से फखर जमान को ओपनिंग से ड्रॉप किया गया - मोहम्मद आमिर

मोहम्मद आमिर के मुताबिक फखर जमान जैसे ओपनर को ड्रॉप कर दिया गया, जबकि रिजवान से ओपन कराया जाने लगा जो केवल अपने लिए खेलते हैं। उन्होंने एक पाकिस्तानी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

ये सब तब शुरू हुआ जब मिस्बाह उल हक टीम के हेड कोच बने। उन्होंने मोहम्मद रिजवान को ओपनर बना दिया और फखर जमान को कुर्बान कर दिया जो उस वक्त पाकिस्तान के लिए टी20 मैचों में ओपन करते थे। अच्छे प्लेयर कहीं भी परफॉर्म कर सकते हैं। टीम में अपनी जगह बचाने के लिए आपने कहा कि आप नंबर 5 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं और इसी वजह से फखर जमान को वो जगह छोड़नी पड़ी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही ओपनर्स लिमिटेड हैं। ये दोनों खिलाड़ी अपने कंफर्ट जोन से बाहर ही नहीं निकलना चाहते हैं।

Quick Links