पाकिस्‍तान को भारत में वर्ल्‍ड कप खेलने जाना चाहिए, पूर्व कप्‍तान ने दिया अहम सुझाव

Pakistan Nets Session
मिस्‍बाह उल हक ने पाकिस्‍तान को भारत में वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने के लिए अहम सलाह दी

भारत (India Cricket Team) की मेजबानी में वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) का आयोजन होगा। पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के इस टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेने को लेकर लगातार चर्चा का दौर जारी है। भारत ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में हिस्‍सा लेने के लिए पाकिस्‍तान जाने से इंकार कर दिया है और ऐसे में पाकिस्‍तान ने भी तटस्‍थ स्‍थान पर मैच खेलने की शर्त रखी है।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच राजनीतिक और सीमा चिंता के चलते एक दशक से ज्‍यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर गई पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम ने आगामी वर्ल्‍ड कप को लेकर अपना पक्ष रखा था। बाबर आजम ने कहा था कि पाकिस्‍तान की टीम भारत में जाकर वर्ल्‍ड कप खेलेगी न कि भारत के खिलाफ खेलने के लिए भारत जाएगी।

पाकिस्‍तान के विश्‍व कप में हिस्‍सा लेने की स्थिति एक समय पर साफ हो जाएगी, लेकिन इससे पहले पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक ने अपनी टीम को अहम सुझाव दिया है।

मिस्‍बाह के हवाले से एनडीटीवी ने कहा, 'जब अन्‍य खेलों में दोनों देश संपर्क कर सकते हैं तो क्रिकेट में क्‍यों नहीं? क्रिकेट को राजनीतिक रिश्‍तों से क्‍यों जोड़ा जाता है? यह लोगों के साथ अन्‍याय है कि वो अपनी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख सकती हैं। यह फैंस के साथ अन्‍याय है जो भारत और पाकिस्‍तान के क्रिकेट को काफी फॉलो करते हैं।'

मिस्‍बाह उल हक ने आगे कहा, 'पाकिस्‍तान को भारत में भी वर्ल्‍ड कप खेलना चाहिए। मैंने भारत में काफी क्रिकेट खेली है। हमने दबाव और वहां के दर्शकों का आनंद उठाया क्‍योंकि इससे आपको प्रोत्‍साहन मिलता है। भारत की स्थितियां हमें रास आती हैं। हमारी टीम में भारत की स्थिति में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।'

पूर्व कप्‍तान ने साथ ही कहा कि खिलाड़‍ियों को मैदान के बाहर हो रही गतिविधियों पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए और अपना पूरा ध्‍यान वर्ल्‍ड कप पर लगाना चाहिए। मिस्‍बाह ने कहा, 'टीम को बाहर की चीजों पर ध्‍यान नहीं देना चाहिए। अहम बात है कि वर्ल्‍ड कप भारत में हो रहा है और आपको जगह के हिसाब से अपनी सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेइंग 11 का चयन करना चाहिए ताकि विरोधी टीम को पटखनी दे सकें।'

ध्‍यान दिला दें कि पाकिस्‍तान की टीम विश्‍व कप में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now