Mitchell Johnson called for Marnus Labuschagne replacement: ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के मुख्य बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की फॉर्म लगातार खराब चल रही है। पर्थ में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भी लाबुशेन कुछ खास नहीं कर सके थे। अब एडिलेड में दोनों टीमों केे बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है। इससे पहले उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने लाबुशेन की जगह किसी और को मौका देने की बात कही है। जॉनसन का कहना है कि खराब फॉर्म में चल रहे लाबुशेन को बाहर करने का समय आ गया है।
बाहर होना ही होगा मार्नस लाबुशेन के लिए सटीक विकल्प - मिचेल जॉनसन
जॉनसन ने The Nightly में अपने कॉलम में लिखा कि लगातार खराब फॉर्म में चल रहे लाबुशेन को एडिलेड टेस्ट से बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,
"मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि लाबुशेन के लिए इस समय सबसे सही चीज टीम से बाहर होना ही होगा। इससे उन्हें देश के लिए खेलने वाले दबाव से हटकर शेफील्ड शील्ड और क्लब क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी के सामने खुद को बचाने से अधिक फायदा घरेलू मैचों में खेलने से मिलेगा।"
टीम से बाहर होना कोई बड़ी बात नहीं- जॉनसन
इस समर में मार्नस लाबुशेन लगातार संघर्ष करते दिखे हैं और पिछली 10 टेस्ट पारियों में उनका औसत केवल 13.66 का रहा है। पिछले 11 महीनों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और इस साल सिर्फ तीन बार ही पचास या उससे अधिक का स्कोर बनाया है, जिसमें एक भी शतक नहीं शामिल है।
जॉनसन ने कहा,
"क्रिकेटर्स अपने करियर के किसी प्वाइंट पर टीम से बाहर तो होते ही हैं और यहां देखना होता है कि आप कैसे वापसी करते हैं। भारत के खिलाफ खेलना जिनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है किसी के लिए भी कठिन होगा। हालांकि, कई बार नए खिलाड़ियों को टीम में लाने से एकजुटता आती है। एक नया बल्लेबाज साफ दिमाग के साथ आता है और उसे पिछले मैच की हार से अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है। कम दबाव के साथ वह आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है।"