ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को लेकर अपने हालिया बयान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि डेविड वॉर्नर को लेकर क्यों उन्होंने इतना तीखा बयान दिया है। जॉनसन के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने उन्हें जो मैसेज किया था, वो काफी पर्सनल था। इसके बाद डेविड वॉर्नर को फोन करके उन्होंने बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
दरअसल डेविड वॉर्नर ने जून 2023 में ऐलान किया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में नए साल पर होने वाले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं जॉनसन का मानना है कि डेविड वॉर्नर जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, उसमें एक अंहकार और देश के प्रति तिरस्कार की भावना दिख रही है। क्या कोई बता सकता है कि हम क्यों डेविड वॉर्नर के फेयरवेल सीरीज की तैयारी कर रहे हैं ? ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ी को हीरो की तरह सेंड ऑफ क्यों दिया जा रहा है ?
डेविड वॉर्नर ने जो मैसेज किया वो काफी पर्सनल था - मिचेल जॉनसन
मिचेल जॉनसन के इस बयान की चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली समेत कई लोगों ने काफी आलोचना की। इसके बाद जॉनसन ने बताया कि क्यों उन्होंने वॉर्नर के बारे में ये तीखा आर्टिकल लिखा। उन्होंने अपने पोडकास्ट पर कहा,
मुझे डेविड वॉर्नर की तरफ से एक मैसेज आया, जो काफी पर्सनल था। मैंने इसके बाद उन्हें फोन करके बात करने की कोशिश की। मैं हमेशा बात करने के लिए तैयार रहता हूं। जब मैंने खेलना बंद किया तो फिर सभी लोगों से बात करने के लिए उपलब्ध था। मैंने कहा कि अगर मैंने मीडिया में कुछ लिखा है जो आपको पसंद नहीं आया तो आकर मुझसे सीधा बात कीजिए। यहां तक तक तो पर्सनल नहीं था लेकिन इसके बाद मुझे आर्टिकल लिखना पड़ा। कुछ चीजें जो कहीं गई, मैं उसका जिक्र नहीं करना चाहुंगा। काफी खराब चीजें उन्होंने कहीं और ये काफी निराश कर देने वाला था।