ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डेविड वॉर्नर ने पहले से ही ये बता दिया था कि वो टेस्ट क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे और चयनकर्ता उस टेस्ट मैच के लिए उनका चयन करके उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। बॉल टैंपरिंग जैसे बड़े स्कैंडल में लिप्त खिलाड़ी को अपनी शर्तों पर संन्यास लेने की छूट नहीं मिलनी चाहिए।
दरअसल डेविड वॉर्नर ने जून 2023 में ऐलान किया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में नए साल पर होने वाले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से वॉर्नर का परफॉर्मेंस टेस्ट क्रिकेट में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। इसके बावजूद उनका चयन पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में किया गया है।
डेविड वॉर्नर को इतना बेहतरीन फेयरवेल नहीं मिलना चाहिए - मिचेल जॉनसन
द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया में लिखे अपने कॉलम में मिचेल जॉनसन ने कहा कि वॉर्नर को हीरो की तरह विदाई नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने लिखा,
पांच साल हो गए हैं और अभी भी डेविड वॉर्नर ने बॉल टैंपरिंग स्कैंडल की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ली है। अब वो जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, उसमें भी एक अंहकार और देश के प्रति तिरस्कार की भावना दिख रही है। क्या कोई बता सकता है कि हम क्यों डेविड वॉर्नर के फेयरवेल सीरीज की तैयारी कर रहे हैं ? ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल खिलाड़ी को हीरो की तरह सेंड ऑफ क्यों दिया जा रहा है ? साउथ अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग को कभी कोई नहीं भूलेगा। उन्होंने एक साल पहले ही बता दिया कि वो कब संन्यास लेंगे लेकिन क्या वो इस गेम से और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बड़े हैं ?