न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में ये खिलाड़ी करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन, कप्तान मिचेल मार्श ने किया बड़ा खुलासा

Australia v New Zealand - ICC Men
Australia v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (NZ vs AUS) में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के टॉप-3 बल्लेबाज कौन से होंगे, इसको लेकर टीम के कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि टीम के लिए कौन से दो प्लेयर ओपन करेंगे और तीसरे नंबर पर कौन खेलेगा।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। दूसरा टी20 23 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला 25 फरवरी को ऑकलैंड में ही खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान हैं।

मैं तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाजी करुंगा - मिचेल मार्श

सीरीज के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिचेल मार्श ने कंगारु टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में बताया। उन्होंने कहा,

हम टॉस के समय अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। कई सारे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग पोजिशन में बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि हम यहां पर सीरीज जीतने के लिए आए हैं। मैंने पिछले 18 महीने से नंबर 3 पर बैटिंग की है और इसी वजह से मैं इसी पोजिशन पर खेलुंगा। इसके अलावा ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने ओपनर के तौर पर काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इसलिए ये हमारा टॉप-3 होगा।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी आरोन हार्डी इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्हें हाल ही में मार्कस स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली थी लेकिन बिना एक भी मैच खेले वो टीम से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह स्पेंसर जॉनसन को ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में जगह मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान और विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वो आखिरी दो मैचों में खेल सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now