ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने न्यूजीलैंड दौरे पर गेंदबाजी की उम्मीद जताई है। मिचेल मार्श ने कहा है कि अगर उनका चयन हुआ तो फिर उनके गेंदबाजी करने की उम्मीद है।
मिचेल मार्श बिग बैश लीग के दौरान चोटिल हो गए थे। जनवरी की शुरुआत में पर्थ स्कार्चर्स की तरफ से खेलते हुए होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में वो चोटिल हो गए थे। इससे पहले वो आईपीएल के दौरान चोटिल हुए थे और पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इंजरी के बाद वापसी करते हुए वो बीबीएल के पांचवे मुकाबले में गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए।
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने विराट कोहली के अभी तक आईपीएल ना जीतने का कारण बताया
बीबीएल के आखिरी छह मुकाबलों में मिचेल मार्श सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेले। पर्थ स्कार्चर्स के लिए जिस मैच में उन्होंने गेंदबाजी की थी उसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। मिचेल मार्श ने सिर्फ 6.52 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग करते हुए चार विकेट चटकाए थे और स्कार्चर्स ने पांच मैचों में जीत हासिल की थी।
मिचेल मार्श ने गेंदबाजी को लेकर दिया बयान
मिचेल मार्श पिछले कुछ दिनों से नेट्स में गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 22 फरवरी को होने वाले पहले मुकाबले में उनका चयन होता है तो फिर वो गेंदबाजी के लिए शायद उपलब्ध रहेंगे। मार्श ने कहा,
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो पहले कुछ मुकाबलों में गेंदबाजी की उम्मीद है। दो दिन पहले मैंने लगभग पूरी रनिंग की। अगले हफ्ते मेरी फिटनेस में और सुधार होगा और इसीलिए पहले मैच में गेंदबाजी की उम्मीद है। ये हमारे लिए काफी अच्छी बात है कि गेंदबाजी में हमारे पास कई ऑप्शन हैं। इसलिए मेरे ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है।"
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान