ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket team) को नए सीमित ओवर कप्तान की तलाश है। आरोन फिंच (Aaron Finch) ने हाल ही में वनडे प्रारूप से संन्यास लिया और इसके बाद से नए कप्तान की खोज शुरू हो चुकी है। टीम प्रबंधन लगातार नजरें बनाए हुए है कि फिंच का उत्तराधिकारी किसे बनाया जा सकता है।
इस दौरान कप्तान के दावेदार के रूप में कई नाम सामने आए, लेकिन स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने खुद को रेस से बाहर करके सबको चौंका दिया है। मार्श ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी कप्तानी में कोई दिलचस्पी नहीं है और वो अपने निजी खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
मिचेल मार्श का इस समय पूरा ध्यान आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर लगा है। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि वो अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब होगी।
मिचेल मार्श के हवाले से ईएसपीएनक्रिकइंफो ने कहा, 'मेरी कप्तानी में दिलचस्पी नहीं है। मैं रेस से बाहर हूं। मुझे इस वर्ल्ड कप के लिए अपना शरीर सही रखना है। हम सभी के लिए वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है और हमारा ध्यान उसी पर लगा है। कप्तानी पर मेरा ध्यान नहीं है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप के बाद इस पर फैसला लेना है। मैंने इस बारे में कुछ भी नहीं सोचा है।'
मिचेल मार्श को हाल ही में एड़ी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह जिंबाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज और भारत जाकर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। वो इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में खेल रहे हैं। मार्श को उम्मीद है कि वो मौजूदा सीरीज के साथ-साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाएंगे।
बता दें कि मिचेल मार्श ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में शिरकत की थी, जहां उन्होंने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 36 रन बनाए थे। मार्श ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। ऑस्ट्रेलिया को मैच में 8 रन की शिकस्त मिली थी। अब दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा।