किरोन पोलार्ड को न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बताया खुद से अधिक सैवेज, मिचेल स्टार्क का जिक्र करते हुए बताई खास वजह 

Neeraj
मिचेल मैक्लेनेघन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं (PC: IPL, Getty)
मिचेल मैक्लेनेघन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके हैं (PC: IPL, Getty)

आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू हो गया है और एक बार फिर से दस टीमों के बीच खिताबी जंग शुरू हो गई है। आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी और बड़ी टी20 लीग है, जिसमें विश्व के सभी खिलाड़ी खेलना पसंद करते हैं। यही वजह है कि अब तक इस मेगा लीग के 15 सत्र खेले जा चुके हैं और मौजूदा समय में 16वां चरण खेला जा रहा है।

दुनिया की बाकी लीग्स की तरह आईपीएल का भी विवादों से गहरा नाता रहा है। ऐसा ही एक विवाद आईपीएल के सातवें सीजन में किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के बीच देखने को मिला था, जो आज भी आईपीएल के सबसे बड़े विवादों में गिना जाता है।

इस बीच न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन ने इतने सालों पुराने विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पोलार्ड को सैवेज बताया है। दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने मैक्लेनेघन से को टैग करते हुए पूछा, कौन अधिक सैवेज है? पोलार्ड या स्टार्क। इसके जवाब में मैक्लेनेघन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पोली (किरोन पोलार्ड) निश्चित रूप से। उन्होंने स्टार्क पर बल्ला फेंका। इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

IPL 2014 के 27वें मैच में घटी थी ये घटना

आईपीएल के सातवें सत्र में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, वहीं किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे। सीजन का 27वां मैच आरसीबी और एमआई के बीच गया था, जिसमें मुंबई की बल्लेबाजी के 17वें ओवर के दौरान ये दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। स्टार्क ने 17वें ओवर की चौथी गेंद बाउंसर फेंकी और पोलार्ड शॉट मारने से चूक गए, जिसके बाद स्टार्क ने पोलार्ड की ओर कुछ कमेंट किए। इस पर पोलार्ड ने इशारा करते हुए, उन्हें दोबारा से गेंद फेंकने के लिए कहा।

अगली गेंद पर स्टार्क गेंद फेंकने आए और जब अपना रनअप पूरा कर गेंद फेंकने ही वाले थे तब पोलार्ड हट गए थे। स्टार्क यहां रुके नहीं और उन्होंने लेग स्टंप पर गेंद फेंक दी। पोलार्ड को ये देख बेहद गुस्सा आया और उन्होंने बल्ला फेंक दिया। अच्छी बात ये रही की बल्ला स्टार्क या किसी और को नहीं लगा क्योंकि जब पोलार्ड बल्ला फेंक रहे थे तब बल्ला उनके हाथ से छूटकर उनके पास ही गिर गया। इसके बाद मैदानी अम्पायर्स और खिलाड़ियों को बीच-बचाव कराना पड़ा।

Quick Links