मिचेल मैक्लेनेघन ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पर अपनी राय रखी है। उन्होंने धोनी के बारे में कहा है कि उन्हें बॉल ना ही की जाए तो बेहतर है।ट्विटर पर किया प्रश्न उत्तर सत्रदरअसल, मिचेल ने हाल ही में एक प्रश्न उत्तर सत्र किया था जिसमें यूजर उनसे प्रश्न पूछ रहे हैं और वो उनका उत्तर दे रहे थे। इसी समय एक यूजर ने उनसे पूछा कि धोनी पर कुछ शब्द तो उन्होंने कहा कि धोनी को बॉलिंग ना ही करें।ये भी पढ़ें: घर पर कैद हुए केएल राहुल, कोरोना के कारण अब ऐसे बिता रहे समयRather not bowl to him 🤣— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) March 21, 2020रोहित को बताया पंसदीदा भारतीय खिलाड़ीबता दें, प्रश्न उत्तर सत्र में मैक्लेनेघन ने अपने प्रशंसकों से अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी के बारे में नहीं पूछने का आग्रह किया था क्योंकि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं।Alright will give #askmitch a crack. No shit questions like who’s your favourite Indian player - you know it’s @ImRo45— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) March 21, 2020न्यूजीलैंड सीरीज में माना कि रोहित ला सकते थे बदलावइसके साथ ही एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या आपको लगता है कि रोहित हाल ही में हुई न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बदलाव ला सकते थे तो उन्होंने जवाब दिया जरूर।Of course— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) March 21, 2020धोनी के जवाब के बाद लगी प्रश्नों की झड़ीइस प्रश्न उत्तर सत्र के बाद से ही यूजर्स मैक्लेनेघन से काफी सवाल करने लगे और प्रश्नों की झड़ी लगा दी। किसी ने पूछा कि क्या उनको धोनी से डर लगता है तो किसी ने इसे परफेक्ट रिप्लाई बताया।Why are u afraid of bowling to Dhoni? #askmitch Fear of the batsman Dhoni? Dhoni the boss.— Naman Khatri #SidHeart❤ (@NK13301109) March 21, 2020Perfect reply👏🏻👏🏻👏🏻— Shanmugam Vinu KVY (@shan_CJKV) March 21, 20202016 में देश के लिए खेला था आखिरी मैचगौरतलब है कि दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ ICC वर्ल्ड टी20 2016 के पहले सेमीफाइनल के दौरान न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच खेलने के बाद, मैक्लेनेघन फ्रीलांस टी20 क्रिकेटर बन गए हैं और दुनिया भर में विभिन्न टी20 लीग के लिए अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हैं। वैसे उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ था, लेकिन उसमें वह वर्ल्ड XI का हिस्सा थे।