Michell Santner failed to become Player of the Month: आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं के नामों की घोषणा हो गई है। अक्टूबर महीने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पाकिस्तान के नोमान अली को पुरुष वर्ग में विजेता चुना गया है। नोमान ने पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में घातक गेंदबाजी की थी और इसी की बदौलत उन्होंने बाजी मारी। नोमान के साथ न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा भी नॉमिनेट हुए थे लेकिन इन दोनों को ही निराशा हाथ लगी। सैंटनर ने भारत के खिलाफ पुणे में कहर बरपाया था, जबकि रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज जीत में उम्दा प्रदर्शन किया था।
पुणे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने दिखाया था अपनी फिरकी का जादू
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में स्लो स्पिन वाले विकेट पर मिचेल सैंटनर को मौका दिया और यह दांव पूरी तरफ सफल साबित हुआ। सैंटनर ने अपने टेस्ट करियर का पारी और मैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को अजेय बढ़त दिला दी। सैंटनर ने पहली पारी में 53 रन देकर 7 बल्लेबाजों का शिकार किया और फिर दूसरी पारी में 104 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया। इस तरह उन्होंने पूरे मैच में 157 रन देकर 13 विकेट झटके। उनके घातक प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड ने 113 रन से जीत दर्ज की थी और तीन मैचों की सीरीज की 2-0 की अजेय बढ़त लेकर भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा किया।
नोमान अली ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जमकर नचाया
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद, पाकिस्तान ने स्पिन का जाल फंसाया और मेहमान टीम को बुरी तरह सीरीज में हराया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में नोमान अली की फिरकी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। नोमान ने दो मैचों में 20 विकेट झटके और अपनी टीम के लिए जबरदस्त योगदान दिया।
प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर नोमान ने कहा,
"मैं आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने से खुश हूं और टीम के अपने सभी साथियों का तहे दिल से आभारी हूं जिन्होंने मुझे इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की।"
महिला वर्ग में अमेलिया केर बनीं विजेता
आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए महिला वर्ग में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को विनर चुना है। केर ने न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत में अहम योगदान दिया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मंथ बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
"यह अवार्ड प्राप्त करना एक सम्मान है क्योंकि दुनिया भर में बहुत सारे विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं जो इसके हकदार भी हैं। मेरे लिए, यह वर्ल्ड कप जीत के साथ एक विशेष महीना है और कुछ ऐसा है जो मेरे लिए, टीम, कोचों और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। इन लोगों के बिना मैं वह नहीं कर पाउंगी जो मैं कर रही हूं।"