NZ vs BAN: 'गेंदबाजों के कारण मिली जीत', बांग्‍लादेश को रौंदने के लिए न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान ने इन्‍हें दिया श्रेय

New Zealand v Bangladesh - Men
न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने रविवार को माउंट मॉंगानुई में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) को डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 17 रन से मात दी और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्‍होंने 4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए। याद दिला दें कि बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए थे, तभी बारिश आई और शेष मैच नहीं खेला जा सका।

तभी डीएलएस नियम से पाया गया कि न्‍यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 14.4 ओवर में 78 रन बनाने थे, लेकिन वो 95 रन बनाकर लक्ष्‍य से आगे थी। यही वजह रही कि कीवी टीम 17 रन से मैच जीत सकी।

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है। सैंटनर ने मैच के बाद कहा, 'हमारी टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। हमें पता था कि पावरप्‍ले महत्‍वपूर्ण चीज है और शुरुआत में विकेट मिलने से काफी मदद मिलेगी। हमारे गेंदबाजों ने विकेट निकालकर काफी मदद पहुंचाई।'

वहीं अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए सैंटनर ने कहा, 'मेरी कोशिश गति में बदलाव और उछाल प्राप्‍त करने की थी, जिसमें सफल रहा। मैंने पावरप्‍ले के बाद गेंदबाजी की और आगे की तरफ डाली, जिससे विकेट मिले।'

मिचेल सैंटनर ने बताया कि पहले गेंदबाजी का फैसला क्‍यों किया था। उन्‍होंने कहा, 'हम हमेशा से जानते थे कि बारिश होगी। हमारे गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई और मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। बहरहाल, यह मुश्किल सीरीज रही।'

बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज को न्‍यूजीलैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था।

Quick Links