Matt Henry Injury Update for Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, इस मैच में कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे या नहीं इसे संशय बना हुआ है। फाइनल मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने मैट हेनरी की फिटनेस को लेकर एक अहम जानकारी शेयर की।
मालूम हो कि हेनरी अभी तक इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 10 विकेट झटके हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे सेमीफाइनल में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कैच पकड़ते समय दाहिने कंधे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी जाना पड़ा था। वह एक बार फिर गेंदबाजी करने के लिए लौटे और ब्लैककैप्स को जीत दिलाई थी। लेकिन हेनरी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
मैट हेनरी फाइनल में खेलेंगे या नहीं?
फाइनल मैच से पहले शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिचेल सैंटनर से जब पूछा गया कि मैट हेनरी फाइनल में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे? इस पर उन्होंने कहा,
मैट हेनरी मैच में खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। प्रैक्टिस सेशन में वो गेंदबाजी करेंगे और हम देखेंगे कि हेनरी कैसा महसूस कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज हेनरी ने आज प्रैक्टिस सेशन एक दौरान सिर्फ 7 गेंदें फेंकी और इस दौरान वह काफी असहज लग रहे थे। ऐसे में तो हेनरी का फाइनल में खेलना मुश्किल ही लग रहा है। हेनरी अगर फाइनल नहीं खेलते तो इससे भारतीय फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि भारत के खिलाफ हुए पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया था।
वरुण चक्रवती के खिलाफ खेलना हमारे लिया चैलेंज होगा- मिचेल सैंटनर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिचेल सैंटनर ने माना कि उनकी टीम के बल्लेबाजों के लिए वरुण चक्रवर्ती को फेस करना एक बड़ा चैलेंज होगा। हालांकि, कीवी टीम ने उनके खिलाफ खेलने के लिए अच्छी-खासी प्रैक्टिस की है। चक्रवर्ती ने पिछली बार न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।