मिचेल सैंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से हुए बाहर, चौंकाने वाली वजह आई सामने

New Zealand v Bangladesh - Men
New Zealand v Bangladesh - Men's T20 Game 1

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। मिचेल सैंटनर को कोविड पॉजिटिव पाया गया है और इसी वजह से वो अब वो पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

कोविड टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद मिचेल सैंटनर को टीम होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा दूसरे टी20 मैच के लिए भी वो टीम से अलग ट्रैवल करेंगे। वो टीम के साथ हैमिल्टन नहीं जाएंगे। सैंटनर 2022 में भी न्यूजीलैंड के आयरलैंड टूर से पहले भी कोविड का शिकार हुए थे और अब एक बार फिर वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

मिचेल सैंटनर का दूसरे टी20 में भी खेलना मुश्किल

जब तक मिचेल सैंटनर का कोरोना टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाता है, तब तक वो टीम के किसी भी खिलाड़ी के साथ कॉन्टैक्ट में नहीं रहेंगे। कोरोना वायरस के बाद से ही ये चीजें आम हो गई हैं। अब सैंटनर को अपने कोरोना निगेटिव आने का इंतजार करना होगा। ऐसे में अब उनके दूसरे टी20 मैच में भी खेलने की संभावना नहीं के बराबर है।

आपको बता दें कि पहले टी20 मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया था। पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों को जिस क्रम में रखा है, उसके आधार पर मोहम्मद रिज़वान के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम अयूब को रखा गया है, जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, बाबर आज़म को नंबर 3 पर रखा गया है। नंबर 4 और 5 पर फखर ज़मान और इफ्तिखार अहमद के रूप में दो बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाजों को रखा गया है। वहीं, इसके बाद आज़म खान नजर आएंगे।

ऑलराउंडर के रूप में आमिर जमाल नजर आएंगे। वहीं, उसामा मीर स्पिन विभाग को संभालेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में कप्तान शाहीन अफरीदी का साथ देने के लिए अब्बास अफरीदी और हारिस रउफ नजर आएंगे।

Quick Links