'10-15 रन बड़ा फर्क ला सकते थे', दूसरे टी20 में शिकस्‍त के बाद मिचेल सैंटनर ने किया बड़ा खुलासा

New Zealand v India - 3rd T20
न्‍यूजीलैंड को दूसरे टी20 में भारत के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त का सामना करना पड़ा

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत (India Cricket team) के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। न्‍यूजीलैंड ने लखनऊ में खेले गए पहले दूसरे टी20 में पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। इसी के साथ दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हुई।

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान मिचेल सैंटनर ने खुलासा किया कि अगर 10 या 15 रन और बने होते तो मैच में बड़ा फर्क आ जाता। मिचेल सैंटनर ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, 'यह शानदार मैच था। गेंदबाजों ने शानदार प्रयास करके इस मुकाबले को बेहद करीबी बना दिया। अगर हमारे स्‍कोर में 10 या 15 रन और होते तो नतीजा अलग हो सकता था।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने शांति रखते हुए भारत को जीत दिलाई। हमने 16 या 17 ओवर स्पिन के डाले, जो कि बहुत अलग अनुभव रहा। पिच पर जिस तरह का उछाल मौजूद था, यह विकेट बहुत चुनौतीपूर्ण बन गया था। आप नहीं जानते थे कि यहां अच्‍छा स्‍कोर क्‍या होता। 120 भी शायद यहां मैच विजयी लक्ष्‍य होता। रोटेशन शायद फर्क बना।'

वहीं भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने लखनऊ की पिच की जमकर आलोचना की। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, 'ईमानदारी से इस पिच ने हैरान कर दिया। हमने अब तक दो मैच खेले। मुझे मुश्किल पिच से परहेज नहीं है। मैं इसके लिए तैयार हूं। मगर यह दोनों विकेट टी20 के लिहाज से नहीं बने थे। ग्राउंड के क्‍यूरेटर्स को पहले ही पिच तैयार करनी चाहिए।'

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'इसके अलावा मैं खुश हूं। 120 भी यहां विजयी लक्ष्‍य होता। गेंदबाज अपनी योजनाओं पर टिके रहे और सुनिश्चित किया कि न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज स्‍ट्राइक रोटेट नहीं कर सकें। हमने अपने स्पिनर्स को लगातार रोटेट किया। ओस ने ज्‍यादा भूमिका नहीं निभाई। न्‍यूजीलैंड के गेंदबाज हमसे ज्‍यादा गेंद को स्पिन करा रहे थे। यह थोड़ा हैरानी भरा विकेट रहा।'

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम पर तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारत-न्‍यूजीलैंड में से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम होगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां भारत ने न्‍यूजीलैंड का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar