मांकडिंग के जरिए जब किसी भी बल्लेबाज को रन आउट किया जाता है तो उसको लेकर काफी चर्चा होती है। इसे खेल भावना के खिलाफ बताया जाता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इस तरह के रन आउट को रोकने के लिए एक अनोखा सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि जब-जब गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले बल्लेबाज क्रीज क्रॉस करे टीम के ऊपर एक रन की पेनल्टी लगा दी जाए, तब ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं करेगा।
मांकडिंग को अब आईसीसी की तरफ से मान्यता मिल गई है। इसे अब रन आउट के तहत ही माना जाता है। हालांकि इसके बावजूद जब हाल ही में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज को रन आउट किया था तो फिर इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी काफी आलोचना की थी और इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था। हालांकि ये रन आउट एक नियम बन गया है। इसके बावजूद इसकी आलोचना हो रही है।
बल्लेबाज के क्रीज से बाहर निकलने पर घटाया जाए एक रन - मिचेल स्टार्क
वहीं मिचेल स्टार्क ने इस तरह के विवाद को रोकने के लिए अनोखा सुझाव दिया है। उन्होंने द गार्जियन और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा 'जितनी भी दफा गेंदबाज के लैंड करने से पहले बल्लेबाज क्रीज से बाहर निकलें उनका एक रन घटा दिया जाए। टी20 क्रिकेट में जहां रनों की अहमियत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आखिर में जाकर एक, दो या तीन रन से मैच पर काफी फर्क पड़ सकता है। अगर बल्लेबाज के क्रीज से पहले बाहर निकलने की वजह से उनको 20 रनों का घाटा होता है तो फिर कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं करेगा।'
आपको बता दें कि माकंडिंग रन आउट हमेशा से ही काफी विवाद का विषय रहा है और हाल ही में भारतीय खिलाड़ी इसको लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहे हैं।