India vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने जबरदस्त कहर बरपाया। इस मैच के पहले ही दिन स्टार्क का कहर अलग ही रूप में देखने को मिला और उन्होंने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की पहली पारी को सिर्फ 180 रन के स्कोर पर समेट दी।
कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी और खासकर भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खिलाफ प्लानिंग को लेकर बड़ी बात कही है। स्टार्क ने बताया कि उनका जायसवाल के खिलाफ ऐसा कुछ खास प्लान नहीं था। उन्होंने बस स्टंप पर गेंद डाली और पैड बीच में आ गया।
यशस्वी जायसवाल के विकेट पर स्टार्क ने कही बड़ी बात
एडिलेड टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर भारत के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर शानदार शुरुआत करने वाले मिचेल स्टार्क से जब जायसवाल के विकेट की योजना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,
“स्टंप के सामने पैड पर गेंद लगना। बस इतना ही। कुछ खास नहीं,”
उन्होंने इसके बाद आगे कहा कि,
“यह कुछ समय से मेरी भूमिका रही है, स्टंप पर अटैक करना और शुरुआती बढ़त बनाने की कोशिश करना। आज उनमें से ही एक दिन बनाकर खुश हूं। हम जानते हैं कि इस बल्लेबाजी लाइनअप में शुरुआती बढ़त बनाना कितना महत्वपूर्ण है। शुरुआत करने का यह हमेशा एक अच्छा तरीका होता है। यह एक बड़ा टेस्ट मैच है, यह एक बड़ी सीरीज है।"
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बाद कुछ तनातनी दिखी थी, जिसमें यशस्वी स्टार्क को परेशान करते हुए दिखे थे। जब कंगारू तेज गेंदबाज को उस घटना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,
"पिछले हफ़्ते उनका (यशस्वी जायसवाल का) टेस्ट मैच अच्छा रहा था। इसलिए, उन्हें जल्दी आउट करना अच्छा रहा। और फिर हमें दूसरी पारी में उन पर काम करना होगा, मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा।