मिचेल स्टार्क ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने सबसे तेज खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Photo Credit_ X/@mufaddal_vohra)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Photo Credit_ X/@mufaddal_vohra)

Mitchell Starc breaks Brett Lee record: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई है। सोमवार को दोनों ही टीमो के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 100 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही एक बड़ा ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

मिचेल स्टार्क बने ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

मिचेल स्टार्क ने अपने देश ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया में 100 वनडे विकेट 54वीं पारी में ही पूरे कर लिए और उन्होंने पूर्व कंगारू तेज गेंदबाज ब्रेट ली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शुमार रहे ब्रेट ली ने अपने वतन में 100 वनडे विकेट 55 पारी में पूरे किए थे। लेकिन स्टार्क ने उनसे एक पारी कम खेलकर ही ये मुकाम हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार तेज गेंदबाज ने ब्रेट ली के सबसे तेज 100 विकेट के रिकॉर्ड को तो तोड़ दिया, साथ ही वो अब ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने घर में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 3 सफलता अपने नाम कर घर में 102 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने स्टीव वॉ के 101 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक घरेलू सरजमीं पर 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ब्रेट ली, ग्लेन मैक्ग्राथ, शेन वॉर्न, क्रैग मैक्डोरमट, स्टीव वॉ के बाद स्टार्क छठे गेंदबाज बने।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में स्टार्क ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब और शाहीन शाह अफरीदी के विकेट चटकाए। उनकी कमाल की गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की टीम को 203 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

मिचेल स्टार्क- 54 पारी

ब्रेट ली – 55 पारी

ग्लेन मैक्ग्रा - 56 पारी

शेन वॉर्न- 61 पारी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications