ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने इशारा किया है कि वो भारत के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। मिचेल स्टार्क को अंगुली में चोट लगी है और इस बात की पूरी संभावना है कि वो 9 फरवरी से नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। मिचेल स्टार्क के दूसरे मैच तक फिट होने की उम्मीद है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए मिचेल स्टार्क को चोट लग गई थी। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने अंगुली चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी की थी लेकिन सिडनी में खेले गए तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए थे। अब वो भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।
मिचेल स्टार्क ने दूसरे टेस्ट मैच तक फिट होने की जताई उम्मीद
स्टार्क के मुताबिक वो दूसरे मैच तक फिट हो सकते हैं। उन्होंने अमेजन प्राइम पर टेस्ट डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने के मौके पर एएपी से बातचीत में कहा,
जहां तक संभावना है मैं पहला टेस्ट मिस कर दूंगा। देखने वाली बात होगी कि इस महीने के आखिर तक चोट कैसी रहती है। अगर टीम मुझे खिलाना चाहती है तो उम्मीद है कि दूसरे मैच तक मैं फिट हो जाऊंगा। शायद में नाथन लियोन के लिए कुछ फुटमॉर्क बनाकर ही मदद कर सकूं। देखने वाली बात होगी कि तब तक उंगुली कैसी रहती है।
आपको बता दें कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार टेस्ट मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा।