भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलियाई लेफ्ट ऑर्म पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टार्क ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से दूसरे वनडे मुकाबले में अकेले ही भारतीय पारी को धराशायी कर दिया। उनके इस बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। कार्तिक के मुताबिक स्टार्क इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन व्हाइट बॉल बॉलर हैं।
मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने एक ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारतीय टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा शुभमन गिल का विकेट भी उन्होंने चटकाया। स्टार्क ने कुल मिलाकर 8 ओवरों में एक मेडन रखते हुए सिर्फ 53 रन देकर 5 विकेट लिए। यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मिचेल स्टार्क के सामने हर एक बल्लेबाज को दिक्कत आएगी - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के मुताबिक मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज के सामने चाहे किसी भी बल्लेबाज को खड़ा कर दो उसे मुश्किलें आने ही वाली हैं। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कार्तिक ने कहा,
मिचेल स्टार्क शायद इस वक्त लिमिटेड ओवर्स में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उनकी गेंदों का सामना करना आसान नहीं होता है। आप वहां पर किसी को भी खड़ा कर दें, ज्यादातर वो पहली ही गेंद पर आउट हो जाएगा। जो बल्लेबाज क्वालिटी लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज के खिलाफ आउट होते हैं उनको लेकर हमें थोड़ी ढिलाई बरतनी चाहिए। शाहीन अफरीदी, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल स्टार्क के पास जो स्किल है वो काफी अलग है। अगर गेंदबाज के पास स्किल होगी तो वो भारत के लिए खेलेगा, नेट्स में गेंदबाजी थोड़ी करेगा।
आपको बता दें कि मिचेल स्टार्क की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया को काफी आसान जीत दिला दी।