BBL 14 Supplementary Lists: ऑस्ट्रेलिया में दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने बिग बैश लीग का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। BBL के 14वें सीजन का आगाज 15 दिसंबर से शुरू होगा। इन दिनों दिग्गजों ने बिग बैश लीग के लिए सप्लीमेंट्री प्लेयर्स के रूप में कॉन्ट्रैक्ट किया है।
बता दें कि कमिंस के साथ-साथ स्टार्क और हेजलवुड ने भी बीबीएल के 13वें सीजन में हिस्सा नहीं लिया था। हेजलवुड और स्टार्क दोनों को लीग के मार्की सप्लीमेंट्री प्लेयर नियम के तहत सिडनी सिक्सर्स द्वारा साइन किया गया है। वहीं, कमिंस फिर से सिडनी थंडर में शामिल होंगे।
ये तीनों तेज गेंदबाज अभी भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में खेल रहे हैं जो पहले दो मैचों के बाद 1-1 से बराबरी पर है। समर में राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण तीनों दिग्गजों के मैदान पर उतरने की संभावना कम है, लेकिन ये ऑफ-फील्ड टीम के साथ शामिल होंगे।
हेजलवुड और स्टार्क के सप्लीमेंट्री प्लेयर्स के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से सिक्सर्स के महाप्रबंधक राचेल हेन्स ने कहा, 'मिच और जोश दोनों हमारे क्लब के फाउंडेशन मेंबर्स हैं और लंबे समय से सिक्सर्स का हिस्सा रहे हैं। इसलिए पूरे सीजन में के लिए उन्हें हमारे क्लब में शामिल करना फैंस के लिए जीता जैसा है। दोनों लोगों के ग्रेग और प्लेइंग ग्रुप के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और उन्हें किसी भी क्षमता में शामिल करना हमेशा हमारे समूह के लिए एक बढ़ावा होगा।'
2014 में स्टार्क ने आखिरी बार खेली थी बिग बैश लीग
स्टार्क ने 2014 के बाद से सिक्सर्स के लिए नहीं खेला है, लेकिन बीबीएल के पहले सीजन में उनका योगदान रहा था, जिसमें उनकी खिताबी जीत भी शामिल है। वहीं, सिक्सर्स ने जब BBL के नौवें सीजन में टाइटल जीता था, तब हेजलवुड टीम का हिस्सा रहे थे।
इस बीच, टेस्ट कप्तान कमिंस ने फिर से सिडनी थंडर के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसे उन्होंने बीबीएल 5 में खिताब दिलाया था। वह बीबीएल 5 से बीबीएल 9 तक क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट में थे। उसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने में व्यस्त हो गए।