ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) से मुकाबला होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मिचेल स्टार्क के मुताबिक भारत के खिलाफ मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि हम मैच इसी वजह से खेलते हैं कि बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिले।
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे फाइनल में पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 212 रन बनाये थे। टीम की ओर से डेविड मिलर ने 101 रनों की शानदार जुझारू पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पूरे 20 सालों बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा। पिछली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 में फाइनल मैच खेला गया था जिसमें कंगारू टीम ने 125 रनों से जीत हासिल की थी।
मिचेल स्टार्क ने भारत के साथ मुकाबले को लेकर दी प्रतिक्रिया
मिचेल स्टार्क ने भारत के साथ फाइनल मुकाबला होने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
हम गेम को इसी वजह से खेलते हैं, ताकि बेस्ट टीम के साथ खेल सकें। भारत की टीम टूर्नामेंट में अभी तक काफी बेस्ट रही है और अब हम दोनों ही टीमें फाइनल में हैं। वर्ल्ड कप इसी के लिए जाना जाता है। आप हमेशा बेस्ट टीमों का मुकाबला करते हैं और अब हमारा मैच एक ऐसी टीम से है जिसने इस पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है। हमने उनके खिलाफ पहला मुकाबला खेला था और अब आखिरी मैच भी खेलेंगे। इससे बेहतर समापन कुछ और नहीं हो सकता है।