ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। हालांकि उन्होंने इसके बावजूद दूसरी पारी में गेंदबाजी की। मैच के बाद स्टार्क ने अपनी इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा है कि कुछ हफ्तों तक अब वो क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
मिचेल स्टार्क को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लग गई। इसके बाद उन्हें एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल भेजा गया। स्टार्क लांग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान लियोन की गेंद पर मार्को यानसेन का कैच पकड़ने के लिए उन्होंने अपनी बाईं ओर भागकर डाइव लगाई। उन्होंने पूरी डाइव लगाई, लेकिन गेंद उनकी बीच की उंगली के ऊपरी हिस्से पर लगी और वो इंजरी का शिकार हो गए।
सबको लगा कि अब शायद मिचेल स्टार्क दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हालांकि स्टार्क ने दूसरी पारी में भी गेंदबाजी की और एक विकेट भी चटकाया। जीत के बाद अपनी इंजरी को लेकर उन्होंने अपडेट दिया।
कुछ हफ्तों के लिए मैं अब मुकाबले नहीं खेल पाऊंग - मिचेल स्टार्क
स्टार्क ने कहा 'ये काफी बड़ा मैच था और हमने एक और शानदार जीत हासिल की। इंजरी के बावजूद गेंदबाजी करना और टीम को जीत दिलाकर काफी अच्छा लग रहा है। मैं बस देखना चाहता था कि चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी कर सकता हूं या नहीं। मैं कुछ हफ्तों तक अब मैदान से बाहर रहूंगा। मुझे देखना होगा कि मेरी चोट कितनी गहरी है। भारत का टूर आने वाला है और इसी वजह से मैं जितना जल्द हो सके वापसी करना चाहूंगा।'
आपको बता दें कि मेलबर्न में खेले गए दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 182 रनों से हरा दिया। खेल के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 68.5 ओवर में 204 के स्कोर पर सिमट गई। टेम्बा बवुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो हार नहीं टाल पाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।