ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने आईपीएल (IPL) में नहीं खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है कि वो क्यों आईपीएल का हिस्सा नहीं थे। स्टार्क के मुताबिक वो अपना टेस्ट करियर लंबा करना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल से अपने कदम वापस खींच लिए। स्टार्क ने कहा कि आईपीएल में पैसे तो काफी मिलते हैं लेकिन उन्हें सबसे पहले अपने टेस्ट करियर पर ध्यान देना है।
मिचेल स्टार्क ने आखिरी बार आईपीएल में 2015 में हिस्सा लिया था। 2018 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें जरूर खरीदा था लेकिन इंजरी की वजह से वो बाहर हो गए थे और उसके बाद के सीजन में भी नहीं खेल पाए। इस साल के दौरान उनके इस मेगा टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद थी लेकिन इस बार भी वो नहीं खेले। उन्होंने अपने करियर में मात्र दो ही सीजन आईपीएल के खेले, जिसमें वो आरसीबी टीम का हिस्सा थे।
मुझे 100 टेस्ट मैच खेलना है - मिचेल स्टार्क
स्टार्क इस वक्त भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनके मुताबिक टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने आईपीएल छोड़ दिया। स्टार्क ने कहा,
ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर लंबा करने की खातिर मैंने कुछ चीजें नहीं करने का फैसला किया। हां, पैसे जरूर इसमें मिलते हैं लेकिन मुझे 100 टेस्ट मैच खेलना है। भले ही मैं वहां तक पहुंच पाऊं या नहीं लेकिन अगर ऐसा करता हूं तो फिर ये काफी शानदार होगा।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। मिचेल स्टार्क जरूर इस मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जीतती है तो फिर स्टार्क टीम की तरफ से तीनों आईसीसी टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।